Apple iPhone में कथित तौर पर फिशिंग अटैक की शिकायतें मिल रही हैं। स्कैम, और फिशिंग संबंधी जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म Kerbs on Security ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि आईफोन पर MFA Bombing देखने को मिल रही है। पोस्ट के मुताबिक, फिशिंग अटैक का कारण एपल पासवर्ड रीसेट फीचर में बग का मौजूद होना है जिसका इस्तेमाल करके स्कैमर यूजर्स के पास पासवर्ड रीसेट करने के प्रॉम्ट भेज रहे हैं। अगर यूजर गलती से इस पर ‘Allow’ बटन को प्रेस कर देता है, या फिर यूजर किसी तरह इन पासवर्ड रिक्वेस्ट को लेने से मना कर देता है तो स्कैमर फिर एपल के अधिकारिक सपोर्ट नम्बर से कॉल भी कर रहे हैं।
कॉल में स्कैमर खुद को एपल का सपोर्ट प्रतिनिधि बताता है और कहता है कि यूजर के अकाउंट पर अटैक किया जा सकता है, जिसके लिए उसे वन टाइम कोड बताकर खुद को वैरीफाई करवाना होगा। अगर यूजर स्कैमर के कहने पर इस तरह से वन टाइम कोड शेयर करता है तो स्कैमर आपके सभी एपल डिवाइसेज से आपका अकाउंट लॉग आउट कर सकता है और दूर बैठे-बैठे सारा डेटा साफ कर सकता है।
Last night, I was targeted for a sophisticated phishing attack on my Apple ID.
This was a high effort concentrated attempt at me.
Other founders are being targeted by the same group/attack, so I’m sharing what happened for visibility.
🧵 Here’s how it went down:
— Parth (@parth220_) March 23, 2024
इसी तरह की रिपोर्टस एक X यूजर ने शेयर की है। जिसमें यूजर को स्कैमर्स ने वन टाइम कोड बताने को कहा। यूजर ने कोड बताने से मना कर दिया। लेकिन उनसे उसकी पर्सनल डिटेल्स जैसे वर्तमान का एड्रेस, पुराना एड्रेस, ईमेल, फोन नम्बर, बर्थ डेट वैरीफाई करने को कहा। यूजर हैरान हुआ कि स्कैमर के पास सटीक जानकारी थी। हालांकि यूजर को पता चल गया था कि यह एक स्कैम कॉल है। तो अगर आप भी इस तरह के मैसेज अपने आईफोन पर रिसीव कर रहे हैं तो सावधान रहें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।