रिपोर्ट के अनुसार, तमाम सरकारी विभागों/मंत्रालयों, एक्सपर्ट और महिला व बाल अधिकार कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ कार्रवाई का फैसला किया गया। यह कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के प्रावधानों के तहत की गई है।
इन OTT प्लेटफॉर्म्स पर कार्रवाई
- Dreams Films
- Voovi
- Yessma
- Uncut Adda
- Tri Flicks
- X Prime
- Neon X VIP
- Besharams
- Hunters
- Rabbit Xtramood
- Nuefliks
- MoodX Mojflix
- Hot Shots VIP
- Fugi
- Chikooflix
- Prime Play
क्यों लिया गया सख्त फैसला
रिपोर्ट के अनुसार, इन प्लेटफॉर्म्स पर दिखाए जाने वाले कंटेंट का काफी हिस्सा अश्लील और महिलाओं को अपमानजनक तरीके से चित्रित करने वाला पाया गया। उनमें फूहड़ता की भरमार थी। टीचर्स और स्टूडेंट्स के बीच रिलेशन दिखाए जाते थे। गलत परिवारिक रिश्तों का चित्रण होता था।
खास बात यह है कि जिन ओटीटी ऐप्स पर कार्रवाई हुई है, उनमें से एक ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स मिले थे। जबकि दो ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर पर 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था। ये ऐप लोगों तक पहुंच बनाने के लिए अपने सोशल मीडिया ऐप्स ऐसे सीन्स दिखाते थे, जिससे ऑडियंस को अट्रैक्ट किया जा सके।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।