इस स्मार्टफोन को कथित तौर पर अमेरिका के फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) की वेबसाइट पर मॉडल नंबर्स G8HNN, GKV4X, G6GPR और G576D के साथ देखा गया है। ये Pixel 8a के विभिन्न वेरिएंट्स से जुड़े हो सकते हैं। गूगल के Pixel 7a के लिए इसी प्रकार की नंबर स्कीम थी। इससे पहले एक रिटेल बॉक्स लीक में मॉडल नंबर G6GPR दिखा था। FCC पर लिस्टिंग के अनुसार, Pixel 8a में वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट होगा। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi, NFC और mmW के विकल्प होंगे। पिछले वर्ष गूगल ने Pixel 8 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज में Pixel 8 और Pixel 8 Pro हैं।
गूगल का Pixel Fold 2 भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है। यह कंपनी के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन Pixel Fold की जगह ले सकता है। Pixel Fold 2 में पिछले स्मार्टफोन की तुलना में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। इसमें नया कैमरा आइलैंड डिजाइन हो सकता है। हाल ही में टिप्सटर Steve Hemmerstoffer (@OnLeaks) ने Smartprix के साथ मिलकर Pixel Fold 2 के CAD डिजाइन लीक किया था। इस इमेज में यह स्मार्टफोन डार्क ग्रे कलर में दिख रहा है। इसमें कैमरा मॉड्यूल, बटंस और USB पोर्ट की लोक्शन का भी पता चल रहा है।
इसमें गूगल की Pixel 7 और Pixel 8 सीरीज के स्मार्टफोन्स में दिए गए हॉरिजॉन्टल कैमरा वाइजर के बजाय नया कैमरा आइलैंड मिल सकता है। इस इमेज में कैमरा मॉड्यूल में तीन कैमरा और LED फ्लैश का संकेत मिल रहा है। Pixel Fold 2 में राउंडेड कॉर्नर्स के साथ 6.4 इंच आउटर डिस्प्ले और इसके टॉप पर सेंटर में होल पंच कटआउट दिख रहा है। इसे अनफोल्ड करने पर 7.9 इंच का इनर डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन के इनर डिस्प्ले के टॉप पर दाएं कोने पर कैमरा सेंसर है। गूगल अपने Pixel डिवाइसेज में रिपेयर मोड लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी एंड्रॉयड का इस्तेमाल करने वाले सभी स्मार्टफोन्स में भी यह फीचर उपलब्ध करा सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Smartphone, Processor, Sensor, Google, Market, Demand, Variants, Design, Devices, Storage, Prices