कब शुरू होगा IPL 2024?
IPL के 17वें सीजन की शुरुआत शुक्रवार, 22 मार्च को होने जा रही है। पहला मैच CSK और RCB के बीच होना होना है। ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब डिफेंडिंग चैंपियन का सामना पिछले सीजन के उपविजेता से नहीं होगा।
किस समय और कहां होगा IPL 2024 का पहला मैच?
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पहला ओपनिंग मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। चेपॉक के नाम से मशहूर यह मैदान CSK का घरेलू मैदान है। मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
CSK vs RCB की टिकट कहां से खरीदें?
CSK और RCB के बीच होने वाले इस पहले मुकाबले की टिकट ऑनलाइन खरीदी जा सकती है। यदि आप भी मैच देखना चाहते हैं, तो आप इसकी टिकट Insider, Paytm ऐप और BookMyShow के जरिए खरीद सकते हैं। इसके अलावा, आप CSK की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी टिकट खरीद सकते हैं।
टिकटों की कीमत?
टिकट को पांच कैटेगरी में बांटा गया है। सबसे कम कीमत 1,700 रुपये से शुरू होती है और KMK Terrace की टिकट 7,500 रुपये में बेची जा रही है। ओपनर मैच होने के चलते टिकट की कीमतें ज्यादा है।
CSK vs RCB हेड-टू-हेड
सीएसके और आरसीबी के बीच मुकाबला कावेरी या कावेरी डर्बी, दक्षिण भारतीय डर्बी या नम्मा डर्बी के नाम से भी जाना जाता है। 2023 में 16वें IPL सीजन तक, ये दोनों टीमें 31 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं। कुल 31 मुकाबलों में से 20 मैच CSK के खाते में गए हैं, जबकि 10 में RCB ने बाजी मारी हैं और 1 का कोई फैसला नहीं आया।