Paytm News: पेटीएम इस समय नियामकीय दिक्कतों से जूझ रही है। हालांकि पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) का मानना है कि जल्द ही ये दिक्कतें दूर हो जाएंगी और यह मजबूत बनाने के लिए बेहतर मंच का काम करेगा। उन्होंने ये बातें आज जापान के टोक्यो में आयोजित एक फाइनेंशियल टेक कांफ्रेंस में कही। केंद्रीय बैंक RBI ने जब से पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के खिलाफ कार्रवाई की है, तब से यह पहली बार है जब पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा सार्वजनिक तौर पर उपस्थित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि इस मामले में जो सबसे बड़े चीज उन्होंने सीखी, वह ये है कि कई बार आपकी टीम के लोग और सलाहकार इसे सही तरीके से समझने में नाकाम हो जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे में यह अहम हो जाता है कि आप खुद इसे देखें, न कि किसी टीम के साथी या सलाहकार को सुझाव दें कि यह क्या होना चाहिए।
Paytm के मालिक ने की RBI की तारीफ
विजय शेखर शर्मा ने नियामकीय दिक्कतों से जूझने के बावजूद कहा कि कि देश में स्टार्टअप ता हेल्दी माहौल बनाने में रेगुलेटर्स की बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा दिन है जब उनके पास सीखने के लिए नई चीजें हैं और जूझने के लिए नए मौके हैं। इस मौके पर विजय शेखर शर्मा ने कहा कि एशिया के पास अगली पीढ़ी के लिए एक फाइनेंशियल सिस्टम बनाने का मौका है और वह अपनी जिंदगी में पेटीएम को एशियाई लीडर के तौर पर बनते देखना चाहते हैं।
Paytm Payments Bank पर 31 जनवरी को हुई थी कार्रवाई
केंद्रीय बैंक RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 29 फरवरी के बाद नए डिपॉजिट्स लेने और क्रेडिट ट्रांजैक्शंस पर रोक लगा दिया। बाद में यह टाइमलाइन 15 मार्च तक खिसका दिया गया। इसका झटका पेटीएम के शेयरों को तगड़ा लगा और तीन ही दिन में यह 42 फीसदी से अधिक टूट गया था। फिर रिकवरी तो हुई लेकिन अभी भी पूरा रिकवर नहीं हो पाया है। विजय शेखर शर्मा की इसमें 51 फीसदी हिस्सेदारी है और बाकी हिस्सेदारी पेटीएम की है। अभी हाल ही में इसका बोर्ड फिर से बनाने की पहल के तहत विजय शेखर शर्मा ने इस्तीफा दे दिया। विजय इसे ट्रैक पर लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने एक्सिस बैंक के साथ डील कर लिया है और अब यह कुछ और बैंकों से भी पार्टनरशिप के लिए बातचीत कर रही है।