नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच (IND vs ENG 5th Test) धर्मशाला (Dharamshala) में 7 मार्च से खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए भारत और इंग्लैंड की टीम धर्मशाला पहुंच चुकी है। यह मुकाबला कई मायनों में बेहद खास होने वाला है। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी एक बड़ा कीर्तिमान बना सकते हैं। वह अपने करियर के 600 छक्के (600 Sixes) धर्मशाला में पूरा कर सकते हैं।
रोहित बनाएंगे 600 छक्कों का रिकॉर्ड
दरअसल, रोहित शर्मा अब तक अपने क्रिकेट करियर में कुल 594 छक्के लगा चुके हैं। ऐसे में वह 600 छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज कर सकते हैं। वह ऐसा करने से केवल 6 कदम की दूरी पर है। यानी वह सिर्फ 6 सिक्स जड़कर यह रिकॉर्ड बना लेंगे। ‘हिटमैन’ इस उपलब्धि को इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट मैच में हासिल कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करने के लिए उन्हें बड़ी पारी खेलनी पड़ेगी। रोहित शर्मा ने अपने करियर में 262 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 323 छक्के लगाए हैं। वहीं 58 टेस्ट मैचों में उनके नाम 81 छक्के हैं, जबकि 151 टी20 मैच में उन्होंने 190 छक्के लगा चुके हैं।
यह भी पढ़ें
टी20 में जड़े अब तक सबसे ज्यादा छक्के
वहीं रोहित शर्मा दुनिया में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे क्रिकेटरों से बहुत आगे हैं। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का नाम आता है, जिन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 553 छक्के लगाए थे। जबकि तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी हैं, जिन्होंने अपने करियर में 476 छक्के लगाए थे। रोहित अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन अन्य 2 फॉर्मेट में फ़िलहाल उन्हें टॉप पर पहुंचने में थोड़ा समय है।
सीरीज जीत चुकी है टीम इंडिया
जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज जीत ली है। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की थी। उसके बाद लगातार तीन मैच भारत ने जीतकर सीरीज में 3-1 से अजय बढ़त बना ली है। हालांकि, भारत धर्मशाला टेस्ट जीतकर अपने विनिंग परसेंटेज को बढ़ाने की पूरी कोशिश करेगा, वहीं इंग्लैंड टीम भी सीरीज जीत के साथ खत्म करना चाहेगी।