Yes Bank Share Price Today: प्राइवेट सेक्टर के बैंक यस बैंक (Yes Bank) के शेयर में आज यानी गुरुवार (15 फरवरी) को तेजी देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में बैंक के स्टॉक में सगभग 4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। बैंक का शेयर 29 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर खुला। खबर लिखते समय, इसका शेयर 2.61 फीसदी की तेजी के साथ 29.45 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार करता दिखा। बता दें कि, यह 29.50 रुपये प्रति शेयर के ऊपरी स्तर बनाने में कामयाब रहा। हालांकि, Yes Bank का 52-हफ्ते का ऊपरी स्तर 32.85 रुपये प्रति शेयर है।
39 करोड़ शेयरों का हुआ सौदा
यस बैंक के स्टॉक में आज की तेजी का कारण है स्टॉक में बड़ी ब्लॉक डील का होना। बता दें कि बैंक के स्टॉक में 39 करोड़ शेयरों की बड़ी डील हुई है, जिसकी टोटल वैल्यू 1129 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Yes Bank में इस लार्ज ट्रेड के जरिए 1.36% इक्विटी का सौदा हुआ। साथ ही CA BASQUE ने इस डील के जरिए करीब 40 करोड़ शेयरों की बिक्री की है। बता दें कि CA BASQUE Carlyle Group की निवेश यूनिट है।
CA BASQUE ने साल 2022 में Yes Bank में 13.78 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर खरीदे थे।
यह भी पढ़ें: Rudra Gas IPO Listing: निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले, पहले ही दिन दोगुना हुआ पैसा
SBI की यस बैंक में हिस्सेदारी
BSE पर उपलब्ध शेयरधारकों के आंकड़ों के अनुसार, एसबीआई की यस बैंक में 26.13 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि एचडीएफसी बैंक की निजी ऋणदाता में 3 फीसदी हिस्सेदारी है।
यह भी पढ़ें: Paytm Shares News: फिर बदली पेटीएम की सर्किट लिमिट, इंट्रा-डे में लिमिट घटकर हुई 5 फीसदी
Yes Bank का दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट बढ़ा
यस बैंक का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 231 करोड़ रुपये परयेस बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 231 करोड़ रुपये रहा है।
मुंबई के निजी क्षेत्र के बैंक का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 52 करोड़ रुपये रहा था। बैंक का शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर, 2023 तिमाही में 225 करोड़ रुपये रहा था।
First Published – February 15, 2024 | 11:28 AM IST