उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) शोभन चौधरी ने शनिवार को बरेली जंक्शन का निरीक्षण किया। उन्होंने बरेली होते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस के जल्द संचालन की बात कही। इससे पहले उन्होंने रोजा जंक्शन और शाहजहांपुर स्टेशनों का भी जायजा लिया। वह दोपहर 1:10 बजे स्पेशल ट्रेन से जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो आए।
जंक्शन पर स्थानीय अधिकारियों ने जीएम की अगवानी की और स्काउट-गाइड ने स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया। यहां से वह पावर केबल और रिले रूम पहुंचे। यहां प्रस्तावित बदलावों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने प्लेटफार्म नंबर एक पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल देखा और फिर सर्कुलेटिंग एरिया में पहुंचे। निरीक्षण के बाद वह स्टेशन अधीक्षक कार्यालय स्थित रेस्ट रूम पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक कर वंदे भारत ट्रेन के संचालन की तैयारियों पर बात की।
डीआरएम राजकुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सुधीर कुमार, वरिष्ठ मंडल अभियंता पारितोष गौतम, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता सचिन मौजूद रहे।
बरेली से सेमी हाईस्पीड वंदे मेट्रो ट्रेनों का भी होगा संचालन
जीएम शोभन चौधरी ने दिसंबर अंत तक बरेली होते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की बात कही। यह भी बताया कि रेलवे इसी वर्ष सेमी हाईस्पीड वंदे मैट्रो ट्रेनों का संचालन भी शुरू करेगा। बरेली से मुरादाबाद, दिल्ली और लखनऊ के बीच भी वंदे मेट्रो ट्रेनें चलाई जाएंगी।