बरेली: जिले में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। नया मामला शाही थाना क्षेत्र के बशाही गांव का है, जहां तीन युवकों ने एक गोलगप्पे वाले को ठगी का शिकार बनाया। ठगों ने पेटीएम साउंड बॉक्स ठीक करने के बहाने उसके बैंक खाते से 36 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है और मामले की जांच जारी है। #BareillyCrime #OnlineFraud
पीड़ित बब्बू ने पुलिस को बताया कि वह अपने गांव में गोलगप्पे की दुकान लगाता है। बुधवार को दोपहर में तीन युवक उसके पास आए और गोलगप्पे खाने लगे। गोलगप्पे खाने के बाद उन्होंने पेटीएम से पेमेंट करने की बात कही। जब बब्बू ने अपना साउंड बॉक्स दिखाया, तो उन्होंने कहा कि यह ठीक से काम नहीं कर रहा है। उन्होंने इसे ठीक करने की पेशकश की और उससे उसका मोबाइल फोन मांगा। #PaytmScam #Fraudsters
बब्बू ने बताया कि युवकों ने उसके मोबाइल फोन पर एक ऐप डाउनलोड किया और कुछ देर तक उसमें कुछ करते रहे। इसके बाद, उन्होंने उसे उसका फोन वापस कर दिया और कहा कि अब साउंड बॉक्स ठीक हो गया है। जब बब्बू ने अपने बैंक खाते की जांच की, तो उसके होश उड़ गए। उसके खाते से 36 हजार रुपये गायब थे। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। #CyberCrime #BareillyPolice