बरेली के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। एक गर्भवती महिला को सर्जरी के बाद अंदर सर्जिकल गौज (पट्टी) के साथ ही घर भेज दिया गया। कुछ दिनों बाद जब महिला की तबीयत बिगड़ी और उसे दोबारा अस्पताल ले जाया गया, तो पता चला कि संक्रमण फैल चुका है। डॉक्टरों के पास महिला का यूटेरस (बच्चेदानी) निकालने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। इस घटना के बाद महिला के परिजनों ने अस्पताल और डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। #MedicalNegligence #BareillyHealthcare #UterusRemoval #HospitalLapses
पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया है कि यह पूरी तरह से डॉक्टरों की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने बताया कि पहले तो डॉक्टरों ने उनकी बात को अनसुना किया और महिला को दर्द निवारक दवाएं देकर घर भेज दिया। जब महिला की हालत गंभीर हो गई, तब उन्होंने आनन-फानन में दूसरा ऑपरेशन किया और बताया कि संक्रमण बहुत ज्यादा फैल चुका है। परिवार ने संबंधित अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है और मांग की है कि ऐसे लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी और के साथ ऐसा न हो। #PatientSafety #DoctorsNegligence #BareillyNews #MedicalError
BareillyOnline, BareillyCityNews, BareillyNews, BareillyShahar, BareillyKhabar, BareillyWebsite, BareillyPortal, BareillyTodayNews, BareillyBusiness