भोजीपुरा में ड्रोन चोरी की अफवाहों के चलते एक मानसिक रूप से कमजोर युवक की निर्मम हत्या के बाद बरेली पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। इस घटना के बाद से पुलिस लगातार बिना अनुमति के उड़ाए जा रहे ड्रोनों पर कार्रवाई कर रही है। अब तक 182 ड्रोन जब्त किए जा चुके हैं और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की तैयारी है।
पुलिस के अनुसार, भोजीपुरा क्षेत्र में ड्रोन चोरी और बच्चों को उठाने जैसी अफवाहें तेजी से फैली थीं, जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। इसी अफवाह का शिकार होकर एक मानसिक रूप से कमजोर युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं और ड्रोन उड़ाने वालों से अनुमति पत्र दिखाने को कहा है। #BareillyPoliceAction #DroneSeizure #LawAndOrder #BhojipuraIncident
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, “जिले में अफवाह फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी।” अब तक इस संबंध में छह अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिनमें अफवाह फैलाने और हिंसा में शामिल लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। #BareillyNews #DroneRules #PoliceVigilance #NSA