बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक को उसकी पत्नी के भाइयों ने पहले बुरी तरह पीटा, फिर हाथ-पैर तोड़ दिए और अंत में उसे मरा समझकर जंगल में दफनाने की कोशिश की। ग्रामीणों की सतर्कता से युवक की जान बच सकी। पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
#DomesticViolenceBareilly #CrimeNewsBareilly #BareillyUpdatesBareilly #UPPoliceBareilly
घटना की जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक का विवाह लगभग दो वर्ष पूर्व भोजीपुरा की ही एक युवती से हुआ था। कुछ समय से पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। बताया जा रहा है कि युवती अपने मायके चली गई थी और ससुराल आने से इनकार कर रही थी। इसी बात को लेकर युवक ने सुलह की कोशिश की लेकिन बातचीत के बहाने युवती के भाइयों ने युवक को बुलाया और फिर सुनसान जगह पर ले जाकर मारपीट की।
#BareillyCrimeBareilly #DomesticDisputeBareilly #MarriageIssuesBareilly #FamilyViolenceBareilly
युवक को बुरी तरह घायल करने के बाद आरोपियों ने समझा कि उसकी मौत हो गई है। इसके बाद उन्होंने पास ही के एक खेत में गड्ढा खोदकर उसे दफनाने की कोशिश की। इसी बीच कुछ ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी, तो उन्होंने शोर मचा दिया। आरोपियों ने भागने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
#AttemptedMurderBareilly #BareillyPoliceNewsBareilly #LocalAlertBareilly #VillagerHelpBareilly
पुलिस ने घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया और मेडिकल परीक्षण करवाया। डॉक्टरों के मुताबिक, युवक के दोनों पैर और एक हाथ टूटा हुआ है, साथ ही सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
#UPCrimeBareilly #BareillyDistrictNewsBareilly #MedicalEmergencyBareilly #FIRRegisteredBareilly