एक महिला अधिवक्ता द्वारा चलाई जा रही SUV कार सोमवार को अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे बरेली के रमाडा होटल के ग्लास गेट में जा घुसी। यह हादसा उस समय हुआ जब अधिवक्ता अपनी कार स्टार्ट कर रही थीं। #CarAccidentBareilly#MahilaAdhivaktaBareilly#RamadaHotelBareilly#SUVCrashBareilly
होटल का ग्लास गेट पूरी तरह चकनाचूर हो गया और अंदर मौजूद ग्राहकों और स्टाफ में अफरातफरी मच गई। संयोगवश किसी को गंभीर चोट नहीं आई, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। #HotelGateDamageBareilly#PublicPanicBareilly#GlassBreakBareilly#MahilaDriverBareilly
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। होटल के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ताकि पूरी घटना की सच्चाई सामने लाई जा सके। महिला अधिवक्ता ने पुलिस को बताया कि वाहन अचानक ब्रेक छोड़कर आगे बढ़ गया। #PoliceInvestigationBareilly#CCTVFootageBareilly#SUVAccidentBareilly#MahilaAdhivaktaBareilly
पुलिस द्वारा महिला अधिवक्ता के खिलाफ किसी प्रकार की आपराधिक लापरवाही का मामला अभी दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी। होटल प्रबंधन द्वारा नुकसान की भरपाई की मांग की जा रही है। #LegalActionPendingBareilly#HotelLossClaimBareilly#DriverNegligenceBareilly#BareillyNewsBareilly#BareillyOnline