बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट की गंभीर घटना सामने आई है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग जबरन उसके घर में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी। घटना के समय महिला घर पर अकेली थी। #SubhashNagarThanaBareilly #WomanAssaultBareilly #HomeInvasionBareilly
पीड़िता के अनुसार, हमलावरों ने पहले गाली-गलौज की और फिर उसे धक्का देते हुए अंदर घुस आए। इसके बाद उन्होंने लात-घूंसे और डंडों से पीटना शुरू कर दिया। पीड़िता को गंभीर चोटें आई हैं और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। #DomesticViolenceBareilly #CrimeAgainstWomenBareilly #SubhashNagarCaseBareilly
महिला की तहरीर पर सुभाष नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। #FIRRegisteredBareilly #PoliceActionBareilly #InvestigationStartedBareilly
स्थानीय लोगों ने इस घटना पर नाराज़गी जताई है और महिला सुरक्षा को लेकर चिंता प्रकट की है। उनका कहना है कि दिनदहाड़े घर में घुसकर हमला करना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। #PublicConcernBareilly #SafetyOfWomenBareilly #LawAndOrderBareilly
पुलिस का कहना है कि नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं। जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी और कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। #ArrestSoonBareilly #CrimeUpdateBareilly #BareillyNewsBareilly #BareillyOnline