श्रावण मास के तीसरे सोमवार को हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए उमड़ी भीड़ के बीच मची भगदड़ में बरेली निवासी एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। भगदड़ में 8 वर्षीय बालक शिवांशु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी माँ और छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है #HaridwarTragedyBareilly#ShravanSomvarBareilly#BareillyFamilyBareilly
यह हादसा उस समय हुआ जब हरिद्वार के हर की पौड़ी क्षेत्र में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ उमड़ पड़ी थी। बताया जा रहा है कि कुछ सेक्टरों में बैरिकेडिंग खुल गई, जिससे भीड़ ने अचानक धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इसी बीच बरेली निवासी प्रमोद गुप्ता का परिवार दबाव में आ गया और बच्चे की जान चली गई। #HarKiPauriAccidentBareilly#KanwarYatra2025Bareilly#CrowdManagementFailureBareilly
शिवांशु की माँ की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है जबकि बहन को सिर और कंधे में गंभीर चोटें आई हैं। परिवार के अन्य सदस्यों को सूचना मिलते ही बरेली से हरिद्वार रवाना किया गया। प्रशासन की ओर से प्राथमिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। #EmergencyTreatmentBareilly#BareillyInHaridwarBareilly#MedicalSupportBareilly
उत्तराखंड प्रशासन और बरेली जिला प्रशासन के बीच संपर्क बना हुआ है। जिलाधिकारी बरेली ने बताया कि पीड़ित परिवार को जल्द सहायता राशि दी जाएगी और घायलों को हर संभव चिकित्सा मुहैया कराई जाएगी। #DistrictAdministrationBareilly#DisasterReliefBareilly#BareillyDMUpdateBareilly
स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं ने घटना पर गहरा दुख जताया है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। लगातार बढ़ती भीड़ और प्रशासनिक लापरवाही इस प्रकार की घटनाओं को जन्म दे रही है। #PublicAngerBareilly#SecurityLapseBareilly#KanwarMelaBareilly