बरेली में एक छात्रा की हत्या ने शहर को झकझोर कर रख दिया है। जानकारी के मुताबिक छात्रा को उसके कथित मंगेतर ने कार में बुलाया और वहीं उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। #StudentMurderBareilly #CrimeAgainstWomenBareilly #MurderCaseBareilly
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पहले छात्रा को बातचीत के बहाने कार में बुलाया और फिर दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसी दौरान उसने गला दबाकर या धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे पकड़ लिया। #AccusedArrestedBareilly #CarCrimeBareilly #PoliceActionBareilly
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में प्रेम संबंध और आपसी विवाद की बात सामने आ रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। #InvestigationOngoingBareilly #MotiveSuspectedBareilly #StudentDeathBareilly
इस दर्दनाक वारदात से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने छात्रा को न्याय दिलाने की मांग की है और प्रशासन से अपराधियों के खिलाफ कड़ी सजा देने की अपील की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर मामले को कोर्ट में पेश किया जाएगा। #JusticeForStudentBareilly #PublicOutrageBareilly #BareillyNewsBareilly #BareillyOnline