बरेली में अंत्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों के लिए अगस्त माह के राशन का वितरण 20 जुलाई 2025 से शुरू हो गया है। यह वितरण पूरी तरह निशुल्क किया जा रहा है, जो कि आगामी 10 अगस्त तक चलेगा। राशन वितरण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। #RationVitranBareilly #AntyodayaCardHoldersBareilly #FreeRationSchemeBareilly #AvedakSuvidhaBareilly
इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को प्रति यूनिट तय मात्रा में गेहूं और चावल निशुल्क दिया जा रहा है। सरकारी निर्देशों के अनुसार सभी उचित दर विक्रेताओं को अनिवार्य रूप से पारदर्शिता से वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं। #FreeFoodGrainsBareilly #AugustRationBareilly #RationCardSchemeBareilly #SarkariYojnaBareilly
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि राशन वितरण की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है और ई-पॉस मशीनों के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण के बाद ही राशन वितरित किया जा रहा है। #SupplyOfficeUpdateBareilly #EposMachineUseBareilly #AadhaarVerificationBareilly #TransparentDistributionBareilly
वितरण केंद्रों पर भीड़ न लगे, इसके लिए लाभार्थियों से अपील की गई है कि वे अपनी सुविधा के अनुसार तय अवधि के भीतर ही राशन लेने पहुंचे। साथ ही कोविड जैसे संक्रमण से बचाव के लिए भी सतर्कता बरती जा रही है। #RationDistributionCentersBareilly #CrowdControlBareilly #PublicAdvisoryBareilly #SafetyMeasuresBareilly
बरेली में इस योजना का लाभ हजारों परिवारों को मिल रहा है, जिससे गरीब और ज़रूरतमंद लोगों को राहत मिल रही है। सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी परिवार भूखा न रहे और हर जरूरतमंद को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध हो सके। #GaribKalyanYojanaBareilly #RationForNeedyBareilly #NoOneHungryBareilly #FoodSecurityBareilly #BareillyOnline