#बरेली शहर में पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई है। यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। #BareillyNews #DrugBust #HeroinSeizure #AntiNarcoticsDrive
महिला तस्कर लंबे समय से थी सक्रिय गिरफ्तार महिला लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त थी और पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। कई बार वह पुलिस की पकड़ से बचती रही, लेकिन आज की सटीक कार्रवाई में आखिरकार उसे पकड़ लिया गया। #FemaleDrugPeddler #CrimeNews #BareillyCrime #NarcoticsArrest
तस्करी नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस पुलिस का मानना है कि इस महिला के पीछे एक बड़ा तस्करी नेटवर्क काम कर रहा है। इस केस में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। पुलिस की टीमें नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई हैं। #DrugNetwork #FurtherArrestsLikely #PoliceInvestigation #BareillyUpdates #BareillyOnline