बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां मीरा शर्मा नामक महिला की उसके प्रेमी गुड्डू ने कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। #BareillyNews#CrimeNews#LiveInMurder#BithriChainpur
पड़ोसियों के अनुसार, मीरा शर्मा पिछले कुछ समय से गुड्डू नामक व्यक्ति के साथ लिव-इन रिश्ते में रह रही थी। दोनों ने इलाके में एक कमरा किराए पर ले रखा था। बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर شدید विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर गुड्डू ने मीरा की गला दबाकर हत्या कर दी। #BareillyCrime#MurderCase#LiveInRelationship#MeeraSharma
घटना का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों ने रविवार सुबह कमरे में कोई हलचल नहीं देखी और दरवाजा अंदर से बंद पाया। शक होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर मीरा शर्मा का शव पड़ा मिला। प्रारंभिक जांच में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई है। आरोपी गुड्डू मौके से फरार पाया गया। #BareillyPolice#MurderMystery#JusticeForMeera#FugitiveAccused
पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दे दी है और उनकी तहरीर के आधार पर आरोपी गुड्डू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और हत्या के पीछे की असल वजह का पता लगाया जाएगा। #UPPolice#CrimeUpdate#BareillyIncident#Wanted