बरेली के नवाबगंज इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहाँ एक सराफ़ा व्यवसायी की सांड़ से टकराने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह अपनी बाइक से बाजार जा रहे थे, तभी अचानक एक सांड़ सड़क पर आ गया और टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोगों ने आवारा पशुओं की समस्या को लेकर नाराजगी जताई। इस हादसे ने नगर प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर आवारा पशुओं को लेकर लचर व्यवस्था की आलोचना की जा रही है। #नवाबगंज #बरेलीसमाचार #सांड़सेहादसा #आवारापशु #सड़कदुर्घटना #BareillyNews #UPNews #नगरनिगम #सुरक्षाकोताही #सराफामौत #SadNews #NawabganjBareilly #BareillyOnline.com