इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नैनीताल हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां लगी एक गैस पाइपलाइन में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज और ऊंची थीं कि वे कई मंज़िलों की ऊंचाई तक नजर आ रही थीं। आग लगते ही क्षेत्र में दहशत फैल गई और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है और आग लगने के कारणों की जांच जारी है। #बरेलीसमाचार#इज्जतनगर#GasPipelineFire#NainitalHighway#BareillyNews#FireEmergency#बरेलीहादसा#HighwayFire#FireBrigade#EmergencyResponse