बरेली में संचारी रोगों की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीबीगंज क्षेत्र में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं “दस्तक अभियान” का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सांसद छत्रपाल गंगवार और विधायक संजीव अग्रवाल ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और आमजन से स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की अपील की। अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को बीमारियों से बचाव के उपाय बताए जाएंगे। #बरेलीसमाचार #संचारीरोगनियंत्रण #दस्तकअभियान #BareillyHealthDept #CBGanj #SwachhBharat #HealthAwareness #MPChhatrapalGangwar #MLSanjeevAgarwal #PublicHealthCampaign #BareillyNews