रैंपुर-सीमावर्ती बरेली रोड पर बने लीला लान और नवाब फूड पर बरेली विकास प्राधिकरण (RDA) ने बड़ी कार्रवाई की है। दोनों निर्माण नक्शा स्वीकृति के बिना किए जा रहे थे। नियमानुसार अनुमति न होने के चलते RDA की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों भवनों को सील कर दिया। यह कार्रवाई अवैध निर्माण पर सख्ती के तहत की गई है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। #बरेलीसमाचार #अवैधनिर्माण #BareillyRDA #लीलालान #नवाबफूड #BareillyNews #सीलकार्यवाही #RampurBareillyRoad #BuildingViolation #IllegalConstruction #RDAAction