India vs UAE U19 Asia Cup 2024 match Live Streaming: ACC अंडर-19 एशिया कप 2024 में भारतीय टीम के अभियान का आगाज बेहद खराब रहा। टीम इंडिया को अपने पहले ही मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के हाथों 43 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस मैच में भारतीय गेंदबाजी बुरी तरह से नाकाम रही। इस हार की वजह से टीम इंडिया को अपने ग्रुप में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। भारतीय टीम भले ही अपने दूसरे मैच में जापान को 211 रन के बड़े अंतर से हराने में कामयाब रही लेकिन ग्रुप-ए में UAE से नीचे तीसरे स्थान पर है।
ग्रुप-ए में पाकिस्तान लगातार 2 जीत के साथ टॉप पर है। भारत और UAE ने अब तक 2-2 मैच खेले हैं और 1-1 जीत उन्हें नसीब हुई है। हालांकि बेहतर नेट रन रेट के कारण UAE ग्रुप-ए की टेबल में भारत से एक पायदान ऊपर है। अब दोनों टीमें ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में एक-दूसरे का सामना करेंगी। दोनों ही टीमों को अगले राउंड में जाने के लिए बड़े अंतर से मैच जीतना होगा, वरना मुश्किल खड़ी हो सकती है। बता दें, जापान की टीम लगातार 2 मैच हारकर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।
India vs UAE U19 Asia Cup 2024 match Live Streaming
भारत बनाम UAE अंडर-19 एशिया कप 2024 मैच किस दिन खेला जाएगा?
भारत बनाम UAE अंडर-19 एशिया कप 2024 मैच 4 दिसंबर, बुधवार को खेला जाएगा।
भारत बनाम UAE अंडर-19 एशिया कप 2024 मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत बनाम UAE अंडर-19 एशिया कप 2024 मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से खेला जाएगा।
भारत बनाम UAE अंडर-19 एशिया कप 2024 मैच कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम UAE अंडर-19 एशिया कप 2024 मैच शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत बनाम UAE अंडर-19 एशिया कप 2024 मैच किस चैनल पर देख पाएंगे?
भारत बनाम UAE अंडर-19 एशिया कप 2024 मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टेलीकास्ट होगा।
भारत बनाम UAE अंडर-19 एशिया कप 2024 मैच की लाइवस्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत बनाम UAE अंडर-19 एशिया कप 2024 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव एप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
भारतीय टीम: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, सी आंद्रे सिद्धार्थ, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले (उपकप्तान), प्रणव पंत, हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), अनुराग कावड़े (विकेटकीपर), हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, केपी कार्तिकेय, समर्थ नागराज, युद्धजीत गुहा, चेतन शर्मा, निखिल कुमार।
UAE की टीम: यायिन राय, आर्यन सक्सेना, अक्षत राय, एथन डिसूजा, मुहम्मद रेयान खान, नूरुल्लाह अयोबी, अयान अफजल खान (कप्तान), उदीश सूरी, अब्दुल्ला तारिक, मुदित अग्रवाल (विकेटकीपर), अली असगर शम्स, रचित घोष, हर्ष देसाई, फैसुर रहमान, करण धीमान।