U19 Asia Cup Points Table 2024: अंडर-19 एशिया कप 2024 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है। फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम ने जापान के खिलाफ मैच जीतकर टूर्नामेंट में दमदार वापसी की है और अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदें भी बरकरार रखी हैं। दूसरी तरफ जापान की टीम अपने दोनों मुकाबले हार चुकी है।
U19 एशिया कप 2024 के लिए दो-ग्रुप
ग्रुप-ए: भारत, पाकिस्तान, यूएई और जापान
ग्रुप-बी: श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और अफगानिस्तान
जापान के खिलाफ भारत ने जीता मैच
मोहम्मद अमान की अगुवाई वाली भारतीय टीम की शुरुआत टूर्नामेंट में किसी बुरे सपने की तरह रही। जब उसे अपने पहले मुकाबले में ही पाकिस्तान के खिलाफ 43 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी। इस मैच में भारतीय टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। इसके बाद भारत ने दूसरा मुकाबला जापान के खिलाफ मैच 211 रनों से जीतकर लय हासिल कर ली। इस मैच में भारत के लिए कप्तान मोहम्मद अमान ने बेहतरीन 122 रनों की पारी खेली। लेकिन मैच जीतने के बाद टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर नहीं पहुंच पाई है।
Points Table में तीसरे नंबर पर मौजूद है टीम इंडिया
अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम ग्रुप-ए में मौजूद है। इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, यूएई और जापान की टीमें शामिल हैं। भारतीय टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में कुल दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक जीता है और एक हारा है। वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। उसका नेट रन रेट प्लस 1.680 है। दूसरे नंबर पर यूएई की टीम है। उसके भी दो अंक हैं। लेकिन उसका नेट रन रेट 2.040 है, जो भारत से ज्यादा है। पाकिस्तान ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। चार अंकों के साथ वह पहले नंबर पर मौजूद है। उसका नेट रन रेट 1.120 है।
जापान के ऊपर मंडराया बाहर होने का खतरा
जापान की टीम ने अभी तक अंडर-19 एशिया कप 2024 में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। टीम ने अभी तक कुल दो मुकाबले खेले हैं और दोनों हारे हैं। वह प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है। उसका नेट रन नेट माइनस 4.840 है। अब टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत ही मुश्किल लग रहा है। जापान का एक ही मैच बचा हुआ है, जो उसे पाकिस्तान के खिलाफ चार दिसंबर को खेलना है और जिस तरह की फॉर्म में पाकिस्तानी टीम चल रही है। उसके खिलाफ जापान का जीतना लगभग नामुमकिन है।
यह भी पढ़ें:
2 ओलंपिक मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु बनेंगी दुल्हन, इस दिन लेंगी 7 फेरे; जानिए कहां होगी शादी
IND vs AUS: खतरे में आया सचिन तेंदुलकर का एक और महारिकॉर्ड, तोड़ने के कगार पर खड़े विराट कोहली