OnePlus 13R फोन जनवरी 2025 में भारत में लॉन्च हो सकता है। फोन को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, इसी बीच माई स्मार्ट प्राइस ने इस डिवाइस को बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर देख लिया है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर CPH2645 है। 91 मोबाइल्स इंडोनेशिया की रिपोर्ट के अनुसार ये फोन FCC में हो गया है।
वनप्लस अपने नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम OnePlus 13R है। ये फोन जनवरी 2025 में भारत में लॉन्च हो सकता है। फोन को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, इसी बीच माई स्मार्ट प्राइस ने इस डिवाइस को बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर देख लिया है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर CPH2645 है। 91 मोबाइल्स इंडोनेशिया की रिपोर्ट के अनुसार ये फोन FCC में हो गया है।
गीकबेंच लिस्टिंग की मानें तो फोन में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑफर करने वाली है। ये फोन 12जीबी तक की रैम से लैस होगा। ओएस की बात करें तो, फोन एंड्राइड 15 पर बेस्ड oxygenOS 15 पर काम करेगा। फोन के दूसरे खास स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा FCC लिस्टिंग में हुआ है। इसके अनुसार कंपनी का ये फोन 5860mAh की बैटरी से लैस होगा। ये बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में आपको वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4 और एनएफसी जैसे ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं।
पिछली लीक्स के अनुसार वनप्लस 13R स्मार्टफोन चीन में लॉन्च होने वाले वनप्लस Ace5 का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। ये फोन अगले कुछ दिनों में चीन में चीन में लॉन्च हो सकता है। वनप्लस एस 5 के फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी 16जीबी तक की LPDDRx रैम और 512जीबी तक का UFS 4.0 स्टोरेज दे सकती है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 दे सकती है। फोन में आपको BOE का 1.5K रेजॉलूशन वाला OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है।
अन्य न्यूज़