Smartphone tips and tricks: टेक्नोलॉजी के दौर में आज लगभग सभी के पास स्मार्टफोन है। कॉलिंग, मैसेज और वीडियो कॉल के साथ-साथ डेली रूटीन काम के लिए भी स्मार्टफोन का जमकर इस्तेमाल करते हैं। अब एंटरटेनमें के लिए भी स्मार्टफोन का खूब यूज होता है। ओटीटी स्ट्रीमिंग का क्रेज बढ़ने से स्मार्टफोन की बैटरी भी जल्दी खत्म होने लगी है। ऐसे में लोग अपने फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करते हैं। स्मार्टफोन खरीदते समय ज्यादातर लोगों फास्ट चार्जिंग पर ही फोकस करते हैं। हालांकि क्या आप जानते हैं कि फास्ट चार्जर आपके महंगे फोन को बर्बाद कर सकता है?
अक्सर स्मार्टफोन यूजर्स को लगता है कि फास्ट चार्जर इस्तेमाल करने से बैटरी जल्दी चार्ज होती जिससे फोन को देर तक चार्ज नहीं करना पड़ता। वहीं कुछ लोग सोचते हैं को फास्ट चार्ज टाइम सेविंग करता है। अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो आपको बदा कि पिछले कुछ समय में फास्ट चार्जर की वजह से फोन के खराब होने के मामले तेजी से सामने आए हैं। इसलिए अगर आप भी ज्यादा वॉट वाले फास्ट चार्जर इस्तेमाल करते हैं तो आपको ऐहतियात बरतना चाहिए।
आपको बता दें कि आजकल मार्केट में 20 वॉट, 25 वॉट, 45 वॉट, 100 वॉट और 120 वॉट जैसे फास्ट चार्जर मौजूद हैं। आप जितने ज्यादा वॉट का चार्जर लेते हैं आपका फोन उतनी ही फास्ट चार्ज होगा। फास्ट चार्जर आपके फोन की बैटरी को तो फास्ट चार्ज कर देते हैं लेकिन यह आपके फोन की बैटरी हेल्थ के लिए काफी हानिकारक है। बैटरी के लिए यह बिल्कुल भी अच्छा तरीका नहीं है।
इस तरह का चार्जर चुने
अगर आप अपने स्मार्टफोन की लाइफ को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको कभी भी अधिक फास्ट चार्जिंग वाला चार्जर नहीं चुनना चाहिए। अगर आप नया चार्जर लेने जा रहे हैं तो 25 वॉट से 30 वॉट तक फास्ट चार्जर का चुनाव कर सकते हैं। ऐसे चार्जर आपको फोन को नॉर्मल स्पीड से चार्ज भी कर देते हैं और फोन को अधिक नुकसान भी नहीं पहुंचता है।
फास्ट चार्जिंग के तीन सबसे बड़े नुकसान
बैटरी लाइफ पर असर- स्मार्टफोन को लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए एक सही चार्जर का इस्तेमाल करना बहुत अधिक जरूरी होता है। अगर आप 80 वॉट या फिर 120 वॉट जैसे जार्जर का चुनाव करते हैं तो इससे फोन की बैटरी लाइफ काफी ज्यादा प्रभावित होती है। फास्ट चार्जर, हाई स्पीड चार्गिंग की वजह से फोन का काफी ज्यादा गर्म कर देता है और इससे फोन की और बैटरी की लाइफ पर भी असर पड़ता है।
बैटरी साइकिल पर बुरा असर
फास्ट चार्जर इस्तेमाल करने की वजह से फोन की बैटरी साइकिल पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है। हैवी फास्ट चार्जिंग होने की वजह से फोन की बैटरी हेल्थ खराब हो जाती है। इसकी वजह से फुल चार्ज होने के बावजूद बैटरी ड्रेन काफी तेजी से होता है जिसकी वजह से बार-बार चार्जिंग पर लगाना पड़ना पड़ता है। अगर एक स्मार्टफोन की बैटरी साइकल 50 हजार यानी आप फोन को 50 हजार बार चार्ज कर सकते हैं तो फास्ट चार्जिंग की वजह से यह कापी डाउन हो जाती है।
बैटरी ब्लास्ट का सबसे बड़ा खतरा
पिछले कुछ समय में स्मार्टफोन ब्लास्ट के कई सारे मामले सामने आ चुके हैं। फास्ट चार्जिंग भी इसकी एक बड़ी वजह हो सकती है। दरअसल फास्ट चार्जिंग के दौरान बैटरी काफी गर्म हो जाती है और ऐसे में बैटरी ब्लास्ट की संभावना भी बहुत अधिक बढ़ जाती है। फास्ट चार्जिंग की वजह से फोन में आग लगने की संभावना भी बढ़ सकती है।