Reliance Jio ने अपने 45 करोड़ से ज्यादा मोबाइल यूजर्स की मौज करा दी है। कंपनी के पास हर प्राइस सेगमेंट में यूजर्स की जरूरतों के हिसाब से रिचार्ज प्लान हैं। कंपनी के इन रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS और डेटा का लाभ मिलता है। जियो के पास कुछ ऐसे भी सस्ते रिचार्ज प्लान हैं, जिनमें फ्री में OTT ऐप्स जैसे कि Disney+ Hotstar, Netflix, Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन मिलता है। रिलायंस जियो के पास एक ऐसा ही प्लान है, जिसमें कम पैसे में पूरे 3 महीने के लिए Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
Jio का 84 दिन वाला प्लान
Jio का यह रिचार्ज प्लान 949 रुपये में आता है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान को कंपनी ने कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया था। जियो की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। जियो के अन्य लोकप्रिय प्रीपेड रिचार्ज प्लान की तरह ही इसमें भी यूजर्स को पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ मिलता है।
यह रिचार्ज प्लान डेली 2GB हाई स्पीड डेटा के साथ आता है। इसमें यूजर्स को कुल 168GB डेटा मिलता है। हालांकि, 5G स्मार्टफोन यूजर्स इस प्लान में अनलिमिटेड 5G इंटरनेट चला सकते हैं। साथ ही, इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS समेत Disney+ Hotstar का तीन महीने वाला रिचार्ज प्लान फ्री मिलेगा। साथ ही, जियो के कम्प्लीमेंटरी ऐप्स मिलते हैं।
BSNL का प्लान
BSNL के 105 दिन वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलता है। इस प्लान में BSNL के यूजर्स को फ्री वैल्यू एडेड सर्विस का भी लाभ मिलेगा। कंपनी अपने इस रिचार्ज प्लान में डेली 2GB हाई स्पीड डेटा ऑफर कर रही है। इसके अलावा यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है। BSNL का यह रिचार्ज प्लान 666 रुपये में आता है।
यह भी पढ़ें – 5G Smartphones Under 10000: दमदार फीचर वाले तीन सस्ते 5G स्मार्टफोन, चलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट