By: Inextlive Desk | Updated Date: Sat, 19 Oct 2024 15:11:39 (IST)
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। पाकिस्तान इस बार होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को पाकिस्तान बुलाने के लिए हर कोशिश करने को तैयार है। इसके साथ ही भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के पाकिस्तान दौरे ने इन अटकलों को और बढ़ा दिया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक- एस जयशंकर और उनके पाकिस्तानी कोऑर्डिनेट इशाक डार के बीच बातचीत के दौरान कई बार इस मुद्दे को उठाया गया। रिपोर्ट में ये दावा किया गया कि इस बातचीत के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी भी इस बैठक में शामिल हुए। बता दें कि मोहसिन नकवी पाकिस्तान सरकार में मंत्री भी हैं। हालांकि इंडियन क्रिकेट टीम 8 देशों के 50 ओवर के टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं। इसका फैसला तो केंद्र सरकार के हाथ में हैं। फिलहाल में ना तो BCCI ने इस बारे में कोई जानकारी दी है और ना ही ICC इसकी पुष्टि की है।
PCB ने लिखा BCCI को लैटर
मीडिया रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को एक लैटर लिखकर प्रपोजल दिया है कि अगर इंडियन टीम सिक्योरिटी रीजन्स की वजह से पाकिस्तान में नहीं रहना चाहती है तो हर मैच के बाद वो चंडीगढ़ या दिल्ली वापस जा सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी के अधिकारी का कहना है कि दो मैचों के बीच लगभग वन वीक का डिफरेंस है। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक होनी है। जिसके मैच लाहौर, कराची और रावलपिंडी में होने हैं। लेकिन पीसीबी ने भारत के साथ मैच के लिए लाहौर को वेन्यू चुना है क्योंकि ये इंडियन बॉर्डर के पास है। इससे इंडियन फैंस भी मैच देखने आसानी से आ सकेंगें।
कब-कब होने हैं मैच
भारत के तीन मैच शेड्यूल्ड हैं। जिनमें से बांग्लादेश के साथ 20 फरवरी को , पाकिस्तान के साथ 23 फरवरी को और 2 मार्च को न्यूजीलैंड के साथ मैच होना है। लेकिन इस शेड्यूल को लेकर कुछ अपडेट्स सामने आई हैं। पाकिस्तानी मीडिया में खबर चल रही है कि आईसीसी से भारत-न्यूजीलैंड मैच को किसी दूसरी जगह करवाने की बात की गई है। जिसके लिए पीसीबी ने रावलपिंडी का ऑप्शन दिया है। हालांकि ब्रॉडकास्टर और आईसीसी के अधिकारियों ने इस तरह की किसी भी खबर को साफ नकार दिया है। बता दें कि ड्रॉफ्ट शेड्यूल के अकॉर्डिंग, संभावित सेमीफाइनल और फाइनल के साथ भारत के सारे मैच लाहौर में होने हैं। IND vs PAK का मेन मैच 1 मार्च को होना है। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मई 2024 में कहा था- चैंपियंस ट्रॉफी के मामले में हम वही करेंगें जो भारत सरकार हमें करने के लिए कहेगी। हम अपनी टीम तभी भेजेंगे जब भारत सरकार अप्रूवल देगी, इसलिए हम भारत सरकार के फैसले के अकॉर्डिंग जाएंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अहम
चैंपियंस ट्रॉफी में इंडियन टीम का पार्टिसिपेट करना काफी इंपोर्टेंट है। अब चाहें वो पाकिस्तान में हो या फिर हाइब्रिड मॉडल के तहत किसी और देश में। अगर रोहित शर्मा की ब्रिगेड पाकिस्तान नहीं जाती है तो पीसीबी और आईसीसी मिलकर किसी और जगह पर मैच प्लान करेंगी। क्योंकि अगर इंडियन टीम इस मैच में नहीं होगी तो मैच में एक्साइटमेंट नहीं रहेगा। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन रिचर्ड थॉमसन ने मीडिया से बात करते हुए कहा- इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन मिल जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो कई अलग-अलग ऑप्शन हैं। मैने नहीं सोचा था कि ये मैच भारत के बिना खेला जाएगा क्योंकि अगर आप भारत के बिना चैंपियंस ट्रॉफी खेलते हैं तो ब्रॉडकास्टिंग राइट्स नहीं होंगे। हालांकि हमें इन राइट्स को सिक्योर करने की जरूरत है।