- Hindi News
- Business
- Mark Zuckerberg Beats Jeff Bezos To Become World’s 2nd richest Person, Joins 200 billion Dollars Net Worth Club
नई दिल्ली16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जेफ बेजोस और बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़कर मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, जुकरबर्ग की नेटवर्थ अब 211 बिलियन डॉलर यानी 17.73 लाख करोड़ रुपए हो गई है।
टेस्ला के CEO एलन मस्क 263 बिलियन डॉलर (22.09 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने हुए हैं। दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में अमेजन के CEO जेफ बेजोस 209 बिलियन डॉलर (17.56 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ के साथ तीसरे नंबर पर हैं। वहीं LVMH के CEO बर्नार्ड अर्नाल्ट 193 बिलियन डॉलर (16.21 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ के साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं।
2024 में जुकरबर्ग की नेटवर्थ 78.1 बिलियन डॉलर बढ़ी 2024 में मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ में अब तक 78.1 बिलियन डॉलर (₹6.5 लाख करोड़) की ग्रोथ हुई है। इसके साथ ही जुकरबर्ग 200 बिलियन डॉलर नेटवर्थ क्लब में भी शामिल हो गए हैं। इस क्लब में मस्क और बेजोस पहले से ही शामिल हैं। वहीं संपत्ति घटने की वजह से बर्नार्ड अर्नाल्ट इस क्लब से बाहर हो गए हैं।
इस साल मेटा के शेयरों में 72% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई 2004 में फेसबुक की स्थापना करने वाले जुकरबर्ग की संपत्ति का बहुत बड़ा हिस्सा मेटा प्लेटफॉर्म की सफलता का ही नतीजा है। इस साल मेटा के शेयरों में 72% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का शेयर 595.94 डॉलर के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया है। मेटा के पास फेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड्स और मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप जैसे प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं।
25 सितंबर को मेटा कनेक्ट 2024 इवेंट में 40 साल के जुकरबर्ग ने कहा था कि मेटा-AI दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला डिजिटल असिस्टेंट बनने की राह पर है। उन्होंने कहा था कि यह सर्विस 500 मिलियन एक्टिव यूजर्स तक पहुंचने के करीब है और यूरोपीय यूनियन जैसे बड़े मार्केट में इसके और विस्तार की उम्मीद है।
इस साल टेक लीडर्स की नेटवर्थ में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली जुकरबर्ग के अलावा कई टेक लीडर्स की इस साल नेटवर्थ में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। Nvidia के CEO जेन्सन हुआंग की नेटवर्थ इस साल 63.5 बिलियन डॉलर (₹5.3 लाख करोड़) और ओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन की नेटवर्थ 55.9 बिलियन डॉलर (₹4.7 लाख करोड़) बढ़ी है।