- Hindi News
- Business
- Sebi Gives In principle Nod For Jio Financial BlackRock’s Proposed Mutual Fund Business
मुंबई6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रिलायंस का फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस जुलाई 2023 में अपनी मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) से अलग हुआ था।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक के जॉइंट वेंचर को भारत में म्यूचुअल फंड सेक्टर में एंट्री के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने इन प्रिंसिपल अप्रूवल दे दिया है। जियो ने शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी।
म्यूचुअल फंड के लिए दोनों कंपनियां को-स्पॉन्सर्स के रूप में काम करेंगी। जियो ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि अभी रजिस्ट्रेशन के लिए SEBI से फाइनल अप्रूवल मिलना बाकी है। SEBI अंतिम मंजूरी तब देगी जब जियो फाइनेंशियल और ब्लैकरॉक लेटर में बताई गई शर्तों को पूरा कर लेगें।
66 लाख करोड़ से ज्यादा की MF इंडस्ट्री में बढ़ेगा कॉम्पिटिशन
जियो के म्यूचुअल फंड सेक्टर में एंट्री से 66 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) वाले म्यूचुअल फंड इंजस्ट्री में कॉम्पिटिशन और बढ़ने की संभावना है।
दोनों कंपनियों ने जुलाई 2023 में म्यूचुअल फंड बिजनेस के लिए पार्टनरशिप की थी और अक्टूबर 2023 में SEBI के पास लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था।
दोनों कंपनियों ने भारत में एसेट मैनेजमेंट बिजनेस के लिए 15 करोड़ डॉलर का निवेश करने की घोषणा की थी।
जियो फाइनेंशियल के शेयर ने एक साल में 50.38% का रिटर्न दिया
जियो फाइनेंशियल सर्विस का शेयर बीते दिन शुक्रवार को 1.92% की गिरावट के साथ 338.95 रुपए पर बंद हुआ था। वहीं, पिछले 6 महीने में शेयर ने 9.18% का निगेटिव रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले एक साल में जियो फाइनेंशियल के शेयर ने 50.38% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।
जुलाई 2023 में RIL से अलग हुई थी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज
रिलायंस का फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस जुलाई 2023 में अपनी मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) से अलग हुआ था। डीमर्जर के बाद प्राइस डिस्कवरी मैकेनिज्म के तहत जियो फाइनेंशियल के शेयर का भाव 261.85 रुपए तय हुआ था।
इसके बाद 21 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी का शेयर 265 रुपए पर लिस्ट हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर 262 रुपए पर लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग के बाद उस दिन JFSL के शेयर में गिरावट देखने को मिली थी। BSE पर शेयर 5% की लोअर सर्किट के साथ 251.75 रुपए पर बंद हुआ था। वहीं, NSE पर भी शेयर 5% का लोअर सर्किट के साथ 248.90 रुपए बंद हुआ था।
रिलायंस के फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस में 6 कंपनियां शामिल हैं…
- रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स लिमिटेड
- रिलायंस पेमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड
- जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड
- रिलांयस रिटेल फाइनेंस लिमिटेड
- जियो इंफॉर्मेशन एग्रीगेटर सर्विसेज लिमिटेड
- रिलायंस रिटेल इंश्योरेंस ब्रोकिंग लिमिटेड का इन्वेस्टमेंट