नई दिल्ली5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के CEO टोनी विंसीक्वेरा अगले साल की शुरुआत में अपने पद से हट जाएंगे। उसके बाद 2 जनवरी 2025 से रवि आहूजा उनकी जगह लेंगे, वह टोक्यो स्थित सोनी ग्रुप कॉर्प की हॉलीवुड आर्म में पदभार संभालेंगे।
कंपनी ने मंगलवार को बयान जारी करते हुए इसकी जानकारी दी। टोनी विंसीक्वेरा साल 2017 में सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट में शामिल हुए थे। वह दिसंबर 2025 के अंत तक नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के रूप में कंपनी लिए सलाहकार की भूमिका में बने रहेंगे।
सोनी पिक्चर्स ने कहा कि टोनी कंपनी के अधिकांश केबल नेटवर्क में विनिवेश और 2021 में क्रंचरोल एक्वीजीशन सहित अन्य निर्णय में शामिल थे।
सोनी के 16 एंटरटेनमेंट और 10 स्पोर्ट्स चैनल
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया टेलीविजन चैनल ऑपरेट करती है। इसके 16 एंटरटेनमेंट चैनल और 10 स्पोर्ट्स चैनल है। 1995 में इसने भारत में अपनी पहला चैनल लॉन्च किया था। इसका एक डिजिटल प्लेटफॉर्म सोनी लिव भी है।
सोनी नेटवर्क्स इंडिया का नाम अब कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड हो गया है। यह जापान की कंपनी सोनी ग्रुप कॉर्पोरेशन की सहायक कंपनी है। कंपनी की 167 देशों में रीच है।