- Hindi News
- Business
- Leela Palaces To File For 5,000 Crore Rupees IPO Soon, Biggest Ever In Hotel Segment
मुंबई41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लग्जरी होटल चेन लीला पैलेसेज, होटल्स एंड रिसॉर्ट्स अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO लाने की तैयारी कर रही है। IPO के लिए कंपनी जल्द ही सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर्स यानी ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी पब्लिक इश्यू से 5,000 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान कर रही है। इस साइज के साथ यह देश के होटल सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा। लीला पैलेसेज को साल 1986 में सीपी कृष्णन नायर ने शुरू किया था। वर्तमान में इसका मालिकाना हक ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट के पास है।
लीला पैलेसेज के IPO में 3,000 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए यह एक मेगा इश्यू है और सेबी के पास कंपनी जल्द ही ड्राफ्ट पेपर्स फाइल कर सकती है। IPO में 3,000 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी होंगे। इस पैसे का इस्तेमाल ग्रोथ कैपिटल के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही 2,000 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल होगा। इसके तहत प्रमोटर ब्रुकफील्ड अपनी हिस्सेदारी कम करना चाहती है।
कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल, बोफा सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टेनली, जेपी मॉर्गन, एक्सिस कैपिटल, सिटी, ICICI सिक्योरिटीज, IIFL कैपिटल, मोतीलाल ओसवाल और SBI कैप्स सहित 11 इनवेस्टमेंट बैंक, लीला पैलेसेज के IPO के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।
लीला पैलेसेज को साल 1986 में सीपी कृष्णन नायर ने शुरू किया था।
2019 में ब्रुकफील्ड ने लीला पैलेसेज की 4 संपत्तियों को खरीदा था
मार्च 2019 में कनाडा की ब्रुकफील्ड ने जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी से दिल्ली, बेंगुलुरु, उदयपुर और चेन्नई में लीला पैलेसेज की 4 संपत्तियों को 3,950 करोड़ रुपए में खरीदा था। IPO में लीला मुंबई शामिल नहीं होगी। यह पहले से ही होटल लीला वेंचर लिमिटेड (HLV) के रूप में शेयर बाजार में लिस्टेड है।
इस साल मई में दिए एक इंटरव्यू में ब्रुकफील्ड के रियल एस्टेट ग्रुप के एशिया पैसिफिक और मिडिल ईस्ट के हेड अंकुर गुप्ता ने कहा था कि लीला पैलसेज ने भारत भर में लगभग 20 एसेट्स का प्लान बनाया है। कंपनी की जर्नी 8 होटलों से शुरू हुई थी, जो अब 15 हो चुकी है।