Redmi Note 14 Pro और POCO X7 को हाल ही में भारतीय सर्टीफिकेशन वेबसाइट BIS पर देखा गया था। Redmi Note 14 Pro के मॉडल नम्बर 24094RAD4I और 24090RA29I के रूप में सामने आए हैं जबकि पोको वेरिएंट यानी POCO X7 का मॉडल नम्बर 24095PCADI माना जा रहा है।
Redmi Note 14 Pro Specifications (Expected)
Redmi Note 14 Pro 5G में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले होगा जो कि एक AMOLED पैनल हो सकता है। फोन का ग्लोबल वर्जन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। जिसमें एक टेलीफोटो लेंस भी शामिल हो सकता है। वनिला मॉडल यानी Redmi Note 14 में MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट दिया जा सकता है। वहीं Note 14 Pro+ में MediaTek Dimensity 7350 चिपसेट दिया जा सकता है।
फोन को लेकर इससे पहले भी एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें इसके कुछ फीचर्स का खुलासा किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन का ग्लोबल वर्जन ट्रिपल कैमरा सिस्टम के साथ आएगा जिसमें टेलीफोटो लेंस शामिल होगा। यह यूजर्स को इमेज क्वालिटी खोए बिना ऑब्जेक्ट पर जूम करने की सुविधा देगा। चीन में बेचे जाने वाले Note 14 Pro 5G में टेलीफोटो लेंस के बजाय मैक्रो लेंस देखने को मिल सकता है। यह उन लोगों के लिए एक बेहतरीन फीचर है जो छोटे ऑब्जेक्ट की क्लोज-अप फोटो लेना पसंद करते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।