मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, Stree 2 की ओटीटी रिलीज के अधिकार प्राइम वीडियो (Stree 2 Prime Video) के पास हैं। हालांकि फैंस को तब तक इंतजार करना होगा, जबतक फिल्म थिएटर से नहीं उतर जाती है। माना जा रहा है कि यह फिल्म ऑनलाइन प्राइम वीडियो पर 13-14 सितंबर के आसपास आ सकती है।
हालांकि यह डेट तबतक कन्फर्म नहीं मानी जाए, जबतक मेकर्स और प्लेटफॉर्म ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं कर देते। फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार हैं। यह साल 2018 में आई फिल्म स्त्री का दूसरा भाग है। Stree 2 में दिखाया गया है कि कैसे सरकटा अब चंदेरी के लोगों को अपना शिकार बना रहा है। वह स्त्री बनकर लोगों से मदद मांगता है। फिल्म में कई स्टार्स की सरप्राइज एंट्री भी आपको देखने को मिलेगी।
फिल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है। समीक्षकों से लेकर दर्शकों तक सभी ने इसकी तारीफ की है। थिएटर रिलीज के बाद अमूमन कोई भी फिल्म चार हफ्तों तक बड़े पर्दे पर ठहरती है। ऐसे में 15 अगस्त को रिलीज हुई स्त्री 2 को ओटीटी पर सितंबर में ले आया जाना चाहिए।
खबर लिखे जाने तक फिल्म ने नौवें दिन शुक्रवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन 296.49 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।