OYO Results: वित्त वर्ष 2024 में होटल एग्रीगेटर और ट्रैवेल टेक फर्म ओयो ने पहली बार सालाना मुनाफा हासिल किया है। इस दौरान उसका प्रॉफिट (PAT) 229 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2024 में होटल एग्रीगेटर की प्रति शेयर अर्निंग (EPS) तकरीबन 0.36 रुपये है, जबकि पिछले साल प्रति शेयर अर्निंग 1.93 रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी का रेवेन्यू तकरीबन स्थिर यानी 5,388 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष में 5,463 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की कुल कॉस्ट तकरीबन 13 पर्सेंट कम हो गई। ओयो के मुताबिक, जनरल और एडमिन खर्चों में कटौती की वजह से कुल कॉस्ट में कमी आई। इसके अलावा, कंपनी की टॉपलाइन ग्रोथ भी बनी रही।
यूरोप में अपने पांव पसारने की रणनीति के तहत कंपनी अब फ्रांस की वेकेशन रेंटल कंपनी का अधिग्रहण करने जा रही है। ओयो ने ऐलान किया है कि वह फ्रांसीसी कंपनी केएंडजे कंसल्टिंग (K&J Consulting) को खरीदने के लिए तकरीबन 80 लाख प्रेफरेंशियल शेयर जारी करेगी। केएंडजे कंसल्टिंग पेरिस की प्रीमियम रेंटल सर्विस चेकमाइगेस्ट ग्रुप (Checkmyguest Group) चलाती है।
इस डील में पेरिस की लग्जरी अपार्टमेंट रेंटल सर्विस इकाई स्टूडियो प्रेस्टीज (Prestige), प्रॉपर्टी डिजाइन और रेनोवेशन फर्म हेल्पमाईगेस्ट (Helpmyguest) शामिल हैं। ओयो की योजना पेरिस में प्रीमियम रेंटल होम खरीदने की है। पेरिस दुनिया का प्रमुख टूरिस्ट ठिकाना है। ओयो के प्रवक्ता ने बताया कि ज्यादातर अधिग्रहण शेयर स्वाप के जरिये किए जा रहे हैं, जबकि कुछ डील में कैश पेमेंट भी होगा। प्रवक्ता के मुताबिक, कंपनी की नई एसेट्स तुरंत रेवेन्यू जेनरेट करना शुरू कर देगी और इससे अधिग्रहण की लागत की भरपाई करने में मदद मिलेगी।
वित्त वर्ष 2023 के आखिर में ओयो की इनवेंट्री 12,938 थी, जो वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर 18,103 हो गई। कंपनी के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने हाल में अपनी इकाई पेशेंट कैपिटल (Patient Capital) के जरिये 830 करोड़ रुपये निवेश किए हैं। इसके साथ ही कंपनी के हालिया G राउंड की कुल फंडिंग 1,457 करोड़ रुपये हो गई है। हालांकि, इस राउंड में ओयो की वैल्यूएशन घटकर 2.4 अरब डॉलर हो गई है। 2019 में कंपनी की वैल्यूएशन 10 अरब डॉलर के पीक पर थी।