Infection After Fracture: आपने हड्डी में फ्रैक्चर के बारे में तो सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी फ्रैक्चर के बाद होने वाले इन्फेक्शन के बारे में सुना है? आपको बता दें कि फ्रैक्चर के बाद भी कुछ लोगों को इन्फेक्शन हो जाता है। हालांकि ऐसा होने की आशंका 1 प्रतिशत ही होती है, लेकिन यह भी एक तरह की मेडिकल समस्या है, जो किसी भी ऐसे व्यक्ति को हो सकती है जिसे फ्रैक्चर हुआ हो। इस लेख में हम जानेंगे फ्रैक्चर के बाद होने वाले इन्फेक्शन के लक्षण, कारण और इलाज। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के केयर इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फिजिशियन डॉ सीमा यादव से बात की।
फ्रैक्चर के बाद इन्फेक्शन होने के लक्षण- Infection After Fracture Symptoms
- फ्रैक्चर के बाद इन्फेक्शन होने के कारण प्रभावित क्षेत्र में गर्माहट, रेडनेस, सूजन जैसे लक्षण नजर आते हैं।
- इंजरी के कारण, प्रभावित क्षेत्र में पस जमने लगता है।
- कुछ मामलों में बुखार और ठंड लगने जैसे लक्षण भी नजर आते हैं।
फ्रैक्चर के बाद इन्फेक्शन होने के कारण- Infection After Fracture Causes
कई लोगों को फ्रैक्चर के बाद इन्फेक्शन हो जाता है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे-
- जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर होती है, उन्हें फ्रैक्चर के बाद इन्फेक्शन हो सकता है।
- अगर आपको डायबिटीज की समस्या है, तो फ्रैक्चर के बाद इन्फेक्शन होने की आशंका बढ़ जाती है।
- अर्थराइटिस या अन्य क्रॉनिक बीमारी होने पर भी फ्रैक्चर के बाद इन्फेक्शन हो सकता है।
- मोटापा या खराब न्यूट्रिशन के कारण भी इस तरह का इन्फेक्शन शरीर में फैल जाता है।
- हाइजीन मेनटेन न करने के कारण फ्रैक्चर होने पर इन्फेक्शन की आशंका बढ़ जाती है।
इसे भी पढ़ें- हड्डी टूटने (फ्रैक्चर) पर किन पोषक तत्वों का सेवन करना चाहिए? जानें एक्सपर्ट से
फ्रैक्चर के बाद इन्फेक्शन होने का इलाज- Infection After Fracture Treatment
फ्रैक्चर के बाद इन्फेक्शन होने पर एंटीबायोटिक्स दी जाती हैं और एंटीसेप्टिक दवाएं दी जाती हैं। इन्फेक्शन होने पर घाव को पहले साफ किया जाता है और उसके बाद दवा अप्लाई की जाती है। अगर सर्जरी के कारण इन्फेक्शन हुआ है, तो डॉक्टर इन्फेक्टेड टिशू का सैंपल लेकर जांच करते हैं, ताकि इन्फेक्शन की तीव्रता का पता लगाया जा सके।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।