- Hindi News
- Business
- Hindustan Copper Q1 Results: Hindustan Copper Net Profit Rises Two fold To Rs 113.40 Crore
मुंबई56 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर दो गुना बढ़कर ₹113.40 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹47.28 करोड़ रहा था।
हिंदुस्तान कॉपर ने आज यानी 12 अगस्त को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू यानी आय में सालाना आधार पर 33.24% की बढ़ोतरी रही है।
पहली तिमाही में रेवेन्यू ₹493 करोड़ रहा
FY25 की पहली तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹493 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही यानी FY24 की पहली तिमाही में रेवेन्यू ₹370 करोड़ रहा था।
हिंदुस्तान कॉपर ने एक साल में दिया 98% रिटर्न
हिंदुस्तान कॉपर का शेयर आज 0.12% गिरकर ₹302 पर बंद हुआ। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 98.69% का रिटर्न दिया है। बीते 6 महीने में शेयर 25.67% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 29.26 हजार करोड़ रुपए है।
क्या होता है स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड?
कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि, कंसॉलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।