![loader पीएम मोदी 61 फसलों की 109 किस्मों को जारी कर रहे, किसानों के लिये अच्छा अवसर](https://www.khetivyapar.com/public/images/news/1723367513-pm-modi-unveils-109-varieties-of-61-crops-a-major-opportunity-for-farmers.jpg)
61 फसलों की 109 किस्मों को जारी करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार 11 अगस्त 2024 को नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में अधिक पैदावार देने वाली, जलवायु अनुकूल 61 फसलों की 109 नई किस्मों को लॉन्च कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री किसानों और वैज्ञानिकों से बातचीत भी करेंगे।
इन किस्मों में अनाज, बागवानी, चारा फसलें समेत कई अन्य फसलों की किस्में शामिल हैं। इन किस्मों के जरिए उपज बढ़ाने में मदद मिलेगी और बेहतर गुणवत्ता होने के साथ किसानों की आय में भी मुनाफा होगा।
61 फसलों की 109 किस्मों को जारी करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 61 फसलों की 109 किस्मों को जारी कर रहे हैं, जिनमें 34 खेती की फसलें और 27 बागवानी फसलें शामिल होंगी। खेती की फसलों में मोटे अनाज, तिलहन, दलहन, गन्ना, कपास, रेशा और विभिन्न अनाजों के बीज भी जारी किए जाएंगे। बागवानी फसलों में फल, सब्जियां, कंद फसलें, मसालों, फूलों और औषधीय फसलों की विभिन्न किस्में जारी की जाएंगी। प्रधानमंत्री ने भारत को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए मध्याह्न भोजन, आंगनबाड़ी आदि कई सरकारी कार्यक्रमों से जोड़कर फसलों की जैव-सशक्त किस्मों को प्रोत्साहन देने पर भी जोर दिया है। उच्च उपज वाली 109 किस्मों को जारी करने का यह कदम किसानों के लिये अच्छा अवसर प्रदान करेगा।
कृषि मंत्री ने किसानों के फसल उपज पर चर्चा की
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश के किसान भाइयों के लिए आज महत्वपूर्ण दिन है। किसानों के फसलों की उपज बढ़े व देश में खाद्यों का भंडार भरें, इस दिशा में आज प्रधानमंत्री मोदी भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा विकसित 109 जलवायु अनुकूल किस्मों को जारी करने जा रहे हैं।