- Hindi News
- Business
- Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, Ultratech Cement
मुंबई2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर इंडिया सीमेंट से जुड़ी रही। अल्ट्राटेक के बोर्ड ने इंडिया सीमेंट लिमिटेड में 32.72% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है। वहीं मार्केट कैप के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 6 की वैल्यू बीते हफ्ते कंबाइंड रूप से 1.85 लाख करोड़ रुपए बढ़ी है। इस दौरान LIC टॉप गेनर रही।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज सोमवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
- अडाणी टोटल गैस, अडाणी विल्मर और ACC के पहली तिमाही के नतीजे आएंगे।
- ओप्पो नया स्मार्टफोन ‘ओप्पो K12x 5G’ भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. अल्ट्राटेक ने इंडिया सीमेंट की 32.72% हिस्सेदारी खरीदी: 3,954 करोड़ रुपए में हुई डील, अब कंपनी के पास टोटल 55.49% स्टेक
आदित्य बिड़ला ग्रुप की स्वामित्व वाली सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक के बोर्ड ने इंडिया सीमेंट लिमिटेड में 32.72% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है। इस डील में अल्ट्राटेक को 390 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से टोटल 3,954 करोड़ रुपए देने होंगे।
इसमें कंपनी को इंडिया सीमेंट के प्रमोटर्स और एसोसिएट्स के 10 करोड से ज्यादा शेयर मिलेंगे। अब अल्ट्राटेक सीमेंट के पास इंडिया सीमेंट के मेजॉरिटी स्टेक यानी 55.49% हिस्सेदारी आ गई है। इस बात की जानकारी कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. टॉप-10 कंपनियों में से 6 की वैल्यू ₹1.85 लाख-करोड़ बढ़ी: LIC का मार्केट कैप 44,907 करोड़ बढ़ा, रिलायंस की वैल्यू लगातार दूसरे हफ्ते कम हुई
मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 6 की वैल्यू बीते हफ्ते कंबाइंड रूप से 1,85,186.51 करोड़ रुपए (1.85 लाख करोड़ रुपए) बढ़ी है। इस दौरान लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) टॉप गेनर रही।
हफ्ते भर में कारोबार के दौरान जीवन बीमा कंपनी की वैल्यूएशन में 44,907.49 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। अब कंपनी का मार्केट कैप 7.47 लाख करोड़ रुपए हो गया। इससे पहले कंपनी का मार्केट कैप 7.02 लाख करोड़ रुपए था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी का अनुमान: कंपनियों के तिमाही नतीजों, ऑटो सेल्स से लेकर FII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल
शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी देखने को मिल सकती है। कंपनियों के पहली तिमाही (Q1FY25) के नतीजे, ऑटोमोबाइल सेल्स, डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा, FOMC मीटिंग, ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा, FII-DII फ्लो और अपकमिंग IPO पर बाजार की नजर रहेगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. फिर बढ़ सकते हैं सोने के दाम: अगले 5 महीनों में 8 बड़े त्योहार और विवाह के 16 मुहूर्त, इससे बढ़ेगी गोल्ड की डिमांड
त्योहारी सीजन से ठीक पहले सोने की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट ने बाजार के उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया है। 18 जुलाई को 74,064 प्रति 10 ग्राम रहा 24 कैरेट सोना 8% घटकर 68,131 पर आ गया है। जेवराती सोना (22 कैरेट) 64 हजार पर है। इससे बाजार में दो बड़े बदलाव दिख रहे हैं। पहला, नवंबर-दिसंबर में आने वाले शादी के सीजन से पहले खरीदारी शुरू हो गई है।
दूसरा, अगस्त से लेकर दिसंबर तक 8 बड़े त्योहार हैं। नवंबर-दिसंबर में विवाह के 16 मुहूर्त हैं। उज्जैन के पंडित सुधीर के मुताबिक खरीदारी के लिए अहम पुष्य नक्षत्र 4 अगस्त, 31 अगस्त, 27 सितंबर व 25 अक्टूबर है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. ओप्पो K12x स्मार्टफोन कल लॉन्च होगा: इसमें 45W सुपर-VOOC चार्जर, 50MP कैमरा और 6.67 इंच HD+ डिस्प्ले; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹25,000
टेक कंपनी ओप्पो 29 जुलाई को बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘ओप्पो K12x 5G’ को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च डेट की जानकारी कंपनी अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर पहले ही कंफॉर्म कर चुकी है।
ओप्पो K12x 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले, 45W सुपर-VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,100mAh की बैटरी और 50MP कैमरा मिलेगी। इसके अलावा, परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट मिलने की उम्मीद है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अब आप अपने जरूरत की खबर पढ़ें…
31 जुलाई तक फाइल कर दें इनकम टैक्स रिटर्न: ITR भरने के लिए मिलते हैं 2 ऑप्शन, यहां समझें आपके लिए कौन-सी टैक्स रिजीम सही
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करन के लिए 4 दिन बचे हैं। 31 जुलाई तक आपको ये काम निपटाना है। ITR भरने के लिए 2 टैक्स रिजीम के ऑप्शन मिलते हैं। पहली या ओल्ड टैक्स रिजीम चुनने पर आपकी 2.5 लाख रुपए तक की इनकम ही टैक्स फ्री रहेगी। वहीं न्यू टैक्स रिजीम चुनने पर 3 लाख रुपए तक की इनकम पर टैक्स नहीं देना होगा।
हम आपको ITR भरने के लिए मिलने वाली इन दोनों टैक्स रिजीम के बारे में बता रहे हैं। ताकि आप अपने लिए सही टैक्स रिजीम चुनकर टैक्स बचा सकें…
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल रविवार की छुट्टी के चलते बाजार बंद था, तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…