वेब सीरीज ‘त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर’ की एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं, जिन्होंने ‘दिल्ली क्राइम’, ‘द नाइट मैनेजर’ और ‘लस्ट स्टोरीज 2’ सहित कई बेहतरीन सीरीज में काम कर दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है। एक्ट्रेस इन दिनों अपने ओटीटी शोज की वजह से खूब लाइमलाइट में बनी हुई हैं। इन सब के बीच अब उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा दर्दनाक किस्सा शेयर किया है। हाल ही में, तिलोत्तमा शोम ने दिल्ली में एक अजनबी द्वारा छेड़छाड़ की एक भयावह घटना को याद कर उसके बारे में खुलासा किया है, जिसे सुन आपकी भी रूह कांप जाएंगी।
तिलोत्तमा शोम ने अश्लील घटना का बताया सच
हॉटरफ्लाई के साथ एक इंटरव्यू में, तिलोत्तमा शोम ने दिल्ली में उनके साथ जो छेड़छाड़ हुई थी उसे याद किया। एक्ट्रेस ने बताया कि आज भी जब वो अश्लील घटना उन्हें याद आती है तो वह परेशान हो जाती हैं। इस घटना को याद कर या फिर इसके बारे में बात करके वह डर जाती है। तिलोत्तमा शोम ने खुलासा करते हुए बताया, ‘वह सर्दियों की शाम को बस का इंतजार कर रही थी, जब कोई बस नहीं रुक रही थी और अंधेरा हो रहा था। तब अचानक, एक कार आकर रुकी और उसमें से छह आदमी उतरे। इसलिए, खुद को बचाने के लिए मैं उनसे दूर भागने लगी।’
शख्स ने तिलोत्तमा शोम संग की थी घिनौनी हरकत
सेक्स एजुकेशन पर खुलकर बात करते हुए एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम ने बताया कि वह अपने पेरेंट्स के साथ दोस्तों की तरह रहती हैं। इसके साथ ही आगे बात करते हुए उन्होंने ईव टीजिंग का किस्सा भी शेयर किया। तिलोत्तमा ने बताया कि जब वह दिल्ली में थी उस समय उनके साथ ये घटना हुई थी। वहीं उन्होंने आगे खुलासा किया कि, ‘कुछ लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। किसी ने एक छोटा सा पत्थर फेंका। मैं थोड़ा और दूर चली गई। फिर मुझे लगा, मुझे यहां से जाना होगा। अब या तो मैं भाग जाऊंगी, लेकिन मैं जैसे ही थोड़ा आगे बढ़ी उसने मेरा हाथ पकड़ा और अपनी पैंट की ज़िप खोली और मुझे लगता है कि वह चाहता था कि मैं कुछ भी करूं। जिस पल उसने मेरा हाथ पकड़ा उस वक्त मैं पसीना-पसीना हो गई थी। उस दिन खुद को बचा पाने में सफल रही।’
तिलोत्तमा शोम ओटीटी शोज
वर्कफ्रंट की बात करें तो तिलोत्तमा शोम को आखिरी बार ‘त्रिभुवन मिश्रा: सीए टॉपर’ में मानव कौल के साथ लीड रोल में देखा गया था, जिसमें उन्होंने बिंदी जैन की भूमिका निभाई थी।