कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Mohammed Shami Video Viral: वर्ल्ड कप 2023 के हीरो मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के बाद से चोट के कारण मैदान से दूर हैं। ऐसे में उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। वहीं शमी भी अब वापसी के लिए कोशिश कर रहे हैं। हाल ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर ट्रेनिंग नेट में गेंदबाजी करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। शमी इस वीडियो में स्टंप उखाड़ते हुए नजर आ रहे है। उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इस पोस्ट पर उनके फैंस के जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं। क्रिकेटर कुलदीप यादव और पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी रिएक्ट किया है।
पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में खेला था
मोहम्मद शमी ने आखिरी मैच पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में खेला था। इस दौरान उन्होंने कुल 24 विकेट लिए थे। फरवरी के महीने में शमी ने तेज गेंदबाज को इस साल की शुरुआत में एडी की सर्जरी करवाना पड़ा था, जिसके कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज और उसके बाद आईपीएल 2024 से चूक गए थे। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी शमी उपलब्ध नहीं थे। वहीं शमी की अनुपस्थिति ने अन्य युवा तेज गेंदबाजों के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। इंडियन टीम ने 2024 के सीजन में मुकेश कुमार और आकाश दीप को डेब्यू का मौका दिया है, जिससे उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर एक अच्छा अनुभव मिलेगा।