Edifier HECATE G2 wireless headphones price
HECATE G2 वायरलेस हेडफोन्स की कीमत 199 युआन (लगभग 2,000 रुपये) है। इन्हें JD.com से खरीदा जा सकता है। इन्हें ब्लैक और व्हाइट कलर में पेश किया गया है।
Edifier HECATE G2 wireless headphones specifications
HECATE G2 वायरलेस हेडफोन्स में 50mm डाइनेमिक सेटअप मिलता है जो कि एक बड़ी रेंज के फ्रिक्वेंसी रेस्पॉन्स पर हाई परफॉर्मेंस डिलीवर करता है। इनमें 70dB का हाई सेंसिटिव माइक्रोफोन लगा है। ये एडवांस्ड नॉइज रिडक्शन तकनीक से लैस हैं। इसके अलावा इनमें AI नॉइज रिडक्शन भी दिया गया है। वायरलेस हेडफोन्स का वजन 252 ग्राम है। इनमें 2000mAh की बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि ये 247 घंटे का प्लेबैक टाइम (via) दे सकते हैं।
खास फीचर यह भी है कि इनकी बैटरी को उस समय भी चार्ज किया जा सकता है जब ये इस्तेमाल में हों। Edifier HECATE G2 वायरलेस हेडफोन्स का हेडबैंड हाई स्ट्रेन्थ रसिस्टेंट पॉलीप्रॉपाइलीन मटिरियल का बना है। कंपनी का कहना है कि ये पहनने में आरामदायक हैं और लम्बे समय तक टिकाऊ भी हैं। वहीं, इनको लम्बे समय तक इस्तेमाल करने में भी यूजर को थकान नहीं होती है। इनके ईयर शेल हाई ग्लॉस स्प्रे पेंट प्रोसेस से बने हैं। जिसके कारण इन पर स्क्रैच कम से कम पड़ते हैं और इनमें वियर रसिस्टेंस भी दिया गया है। यानी कि ये लम्बे समय तक नए जैसे बने रहते हैं। वियर-टियर नुकसान इनमें कम से कम होने की बात कंपनी ने कही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।