सिक्खों के छठे गुरु श्री गुरु हरिगोबिन्द साहिब जी के पावन प्रकाश पर्व पर विशाल नगर कीर्तन निकाला गया. गुरुद्वारा श्री गुरु हरिगोबिन्द साहिब सिंह सभा जनकपुरी से शाम 5 बजे नगर कीर्तन आरंभ हुआ जो रामजानकी मन्दिर, शहीद चौक, झूलेलाल द्वार, केके अस्पताल से बांके बिहारी मंदिर होते हुए साढ़े 9 बजे गुरुद्वारा साहिब पर ही संपन्न हुआ.
Source link
अपोलो कंपनी का नकली पाइप बेचने वाले दो गिरफ्तार, प्राथमिकी
्रबरेली अपोलो कंपनी के नकली पाइप बेचने वाले दो लोगों को इज्जतनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य...