एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक सहित 6 भारतीय बैंकों के आगे के कारोबार के लिए रेटिंग स्थिर से धनात्मक कर दिया है। भारत की सॉवरिन रेटिंग के मामले में इसी तरह की कार्रवाई (बीबीबी-/धनात्मक) के बाद ऐसा किया गया है।
भारत के तेज आर्थिक विस्तार का सॉवरिन के क्रेडिट मैट्रिक्स पर सृजनात्मक असर पड़ा है। इन 6 बैंकों में ऐक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, कोटक महिंद्रा बैंक और इंडियन बैंक शामिल हैं। रेटिंग एजेंसी ने बैंकों के इश्यू रेटिंग की भी पुष्टि की है।
इसके साथ ही रेटिंग एजेंसी ने ऐक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के स्टैंड अलोन क्रेडिट प्रोफाइल (एसएसीपी) के मूल्यांकन को भी एक-एक अंक बढ़ा दिया है। रेटिंग एजेंसी ने बयान में कहा, ‘तमाम भारतीय बैंकों की रेटिंग हमारे सॉवरिन क्रेडिट रेटिंग से प्रभावित होती है। सॉवरिन के बैंकों पर प्रत्यक्ष या परोक्ष प्रभाव के कारण ऐसा होता है। इसने इन बैंकों पर हमारी बीबीबी-/ए-3 इश्यूअर क्रेडिट रेटिंग की पुष्टि होती है।
रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि भारत के बैंकिंक व्यवस्था की बेहतरीन आर्थिक वृद्धि जारी है। इसे हाल के ढांचागत सुधारों का सहयोग मिला है। भारत की वित्तीय व्यवस्था अपने ढांचे के हिसाब से मजबूत है। इसमें कहा गया है, ‘हम उम्मीद करते हैं कि भारत के बैंक अपना मजबूत वित्तीय प्रदर्शन अगले 12 से 24 महीनों तक जारी रखेंगे।’ सॉवरिन की ऋण साख को लाभ पहुंचाने वाले कुछ कारकों का भी बैंकों के परिचालन पर सकारात्मक असर होगा।
First Published – May 29, 2024 | 10:22 PM IST