iQOO Pad 2, iQOO Pad 2 Pro price
iQOO Pad 2 टैबलेट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के बेस वेरिएंट से शुरू होता है जिसकी कीमत 2499 युआन (लगभग 29,000 रुपये) है। टॉप वेरिएंट 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज में आता है जिसकी कीमत 3399 युआन (लगभग 39,000 रुपये) है। इसे सिल्वर, ब्लू, और ग्रे शेड्स में खरीदा जा सकता है।
iQOO Pad 2 Pro का बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ 3399 युआन (लगभग 39,000 रुपये) से शुरू होता है। इसका टॉप वेरिएंट 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज में आता है जिसकी कीमत 4099 युआन (लगभग 47,000 रुपये) है। कलर वेरिएंट्स में यहां कोई बदलाव नहीं है।
iQOO Pad 2 specifications
iQOO Pad 2 में 12.05 इंच का LCD पैनल है जिसमें 2.8K रिजॉल्यूशन 2800 x 1968 पिक्सल के साथ दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 7.1:5 है। टैबलेट में 144Hz का रिफ्रेश रेट आता है। इसमें 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। कैमरा के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है और रियर में 8 मेगापिक्सल का सेंसर LED फ्लैश के साथ आता है।
टैबलेट में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है। इसमें 10,000mAh बैटरी के साथ 44W फास्ट चार्जिंग कंपनी ने दी है। इसमें 6 स्पीकर सिस्टम आता है। हीट रोकने के लिए 3D VC कूलिंग सिस्टम अंदर मौजूद है। डिवाइस के डाइमेंशन 266.3 x 192 x 6.57mm और वजन 589 ग्राम है।
iQOO Pad 2 Pro specifications
iQOO Pad 2 Pro में 13 इंच का LCD पैनल है जिसमें 3K रिजॉल्यूशन दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 3:5 है। टैबलेट में 144Hz का रिफ्रेश रेट आता है। इसमें 900 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। कैमरा के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है और रियर में 13 मेगापिक्सल का सेंसर LED फ्लैश के साथ आता है।
टैबलेट में Dimensity 9300 Plus चिपसेट दिया गया है। इसमें 11,500mAh बैटरी के साथ 66W फास्ट चार्जिंग कंपनी ने दी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, और USB-C (USB 3.2 Gen 1) सपोर्ट है। इसमें कंपनी ने साउंड के लिए 8 स्पीकर सिस्टम दिया है। डिवाइस के डाइमेंशन 289.56 x 198.32 x 6.64mm और वजन 679 ग्राम है।