पौराणिक मान्यता है कि शनिदेव का जन्म सर्वार्थ सिद्धि योग में ही हुआ था।
By Sandeep Chourey
Publish Date: Mon, 27 May 2024 12:53:56 PM (IST)
Updated Date: Mon, 27 May 2024 01:03:19 PM (IST)
HighLights
- इस साल की शनि जयंती बेहद खास हैं।
- 6 जून को कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पड़ रही है।
- इस दौरान सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण भी हो रहा है।
धर्म डेस्क, इंदौर। हिंदू धर्म में सूर्यपुत्र शनिदेव को न्याय का देवता माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, यदि किसी जातक की कुंडली में शनि देव उच्च स्थिति में रहते हैं तो उसे अक्षय फलों की प्राप्ति होती है। ऐसे लोगों को जीवन में कभी भी अन्याय का सामना नहीं करना पड़ता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल शनि जयंती 6 जून, 2024 को मनाई जाएगी।
बेहद खास है इस साल की शनि जयंती
इस साल की शनि जयंती बेहद खास हैं क्योंकि 6 जून को कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पड़ रही है और इस दौरान सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण भी हो रहा है। इसके अलावा 6 जून को ही वट सावित्री पर्व भी मनाया जाएगा। पौराणिक मान्यता है कि शनिदेव का जन्म सर्वार्थ सिद्धि योग में ही हुआ था।
ऐसे करें भगवान शनिदेव की पूजा
- शनि जयंती के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और व्रत का संकल्प लें।
- मंदिर में जाकर विधि-विधान से भगवान शनिदेव की पूजा करें।
- पीपल के वृक्ष पर सुबह उठकर जल अर्पित करें।
- शाम के समय पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
- शनिदेव की आरती के बाद गरीबों को दान दें।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’