50 Medicines Including Paracetamol Fail Drug Quality: आजकल के खराब लाइफस्टाइल में जहां बीमारियां तेजी से बढ़ी हैं, वहीं दवाओं का सेवन भी उतना ही ज्यादा किया जा रहा है। क्या हो अगर यह दवाएं शरीर पर बेअसर हों? हाल ही में सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइज़ेशन (CDSCO) द्वारा कुछ दवाओं की गुणवत्ता की जांच की गई, जिसमें पैरासिटमोल समेत बीपी की भी दवाएं शामिल थी। जांच में पैरासिटमोल समेत 50 से भी ज्यादा दवाएं ड्रग क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गईं। CDSCO ने इन दवाओं की सूचि को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर शेयर किया है।
53 दवाएं हुईं क्वालिटी टेस्ट में फेल
जानकारी के मुताबिक CDSCO ने क्वालिटी टेस्ट में कुल 53 दवाओं को फेल किया है। फेल होने दवाओं में से 5 कंपनियां ऐसी हैं, जिन्होंने कहा है कि यह उनकी दवाएं नहीं हैं, बल्कि बाजार में उनकी कंपनी का नाम देकर उसे बेचा जा रहा है। CDSCO द्वारा हर महीने कुछ दवाओं की जांच की जाती है। जिससे दवाओं की क्वालिटी का पता लगाया जा सके। आमतौर पर लोग सेल्फ मेडिकेशन में पैरासिटमोल का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते हैं, लेकिन गुणवत्ता में फेल होने के बाद अब इससे लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।
कौन-कौन सी दवाएं क्वालिटी टेस्ट में हुईं फेल?
जानकारी के मुताबिक ड्रग क्वालिटी टेस्ट में शामिल दवाओं में से इस बार पैरासिटमोल आईपी 500 mg, विटामिन डी3, विटामिन सी, कैल्शियम, एंटीबायोटिक्स, डायबिटीज की दवा ग्लिमेपिराइड, हाई बीपी का दवा टेल्मिसर्टन, विटामिन सी सॉफ्टजेल आदि समेत कुल 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल हुई हैं। इसके साथ ही पेट के इंफेक्शन को ठीक करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा मेट्रोनिज़ोल भी इस क्वालिटी टेस्ट में फेल हुई है।
इसे भी पढ़ें – DCGI ने इन कफ सिरप पर लगाया बैन, 4 साल से कम उम्र के बच्चों के इस्तेमाल पर लगी रोक
दवाएं लेते समय बरतें सावधानी
इससे पहले भी CDSCO द्वारा कुछ दवाओं पर बैन लगाया जा चुका है। अगर आप भी सेल्फ मेडिकेशन में बुखार, हाई बीपी और पेट से जुड़ी समस्याओं से राहत पाने के लिए इन दवाओं का सेवन करते हैं तो ऐसा करने से बचें। किसी भी समस्या में इन दवाओं का सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक की सलाह जरूर लें।