• Whatsapp
  • Phone
  • Bareilly News
  • Bareilly Business
  • Register
  • Login
  • Add Post
Home न्यूज़

इन 4 तरीकों से खाएं चावल नहीं बढ़ेगा वजन – in 4 tarikon se khaye chawal nahin badhega vajan

bareillyonline.com by bareillyonline.com
10 September 2024
in न्यूज़
4 0
0
6
SHARES
35
VIEWS
WhatsappFacebookTwitterThreads

[ad_1]

चावल हमारे नियमित डाइट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, खासकर भारत में चावल को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। यदि आपके नियमित और महत्वपूर्ण खान-पान पर सवाल उठ रहे हैं, तो आपको इसकी गहराई तक जरूर जाना चाहिए।

यदि किसी का वजन बढ़ रहा है, या कोई व्यक्ति डाइटिंग पर है, तो वे पूरी तरह से चावल से परहेज करना शुरू कर देते हैं। क्या आप भी उन्हीं में से एक हैं, जो वजन बढ़ाने के कारण चावल खाना छोड़ देते हैं! खासकर हम सभी को हमेशा से यह बताया गया है कि “चावल खाने से पेट निकल आता है” यानी की बेली फैट बढ़ जाता है। अब सवाल ये है, की क्या असल में चावल वेट गेन का कारण बन सकते हैं, या यह केवल एक अवधारणा है। चावल हमारे नियमित डाइट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, खासकर भारत में चावल को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। यदि आपके नियमित और महत्वपूर्ण खान-पान पर सवाल उठ रहे हैं, तो आपको इसकी गहराई तक जरूर जाना चाहिए।

मणिपाल हास्पिटल, गाज़ियाबाद में हेड ऑफ न्यूट्रीशन और डाइटेटिक्स डॉ अदिति शर्मा ने चावल और बेली फैट के कनेक्शन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें बताइ हैं। तो चलिए एक्सपर्ट से जानते हैं, क्या असल में चावल खाने से पेट में चर्बी बढ़ सकती है, या यह केवल एक अवधारणा है।

क्या चावल खाने से पेट की चर्बी बढ़ती है? (Does eating rice increase belly fat)

डॉ आदिति के अनुसार “जब आप लंबे समय तक बहुत अधिक मात्रा में चावल का सेवन करती हैं, तो आपका वजन बढ़ सकता है। वहीं जब शरीर का वजन बढ़ाना शुरू होता है, तो बेली फैट भी बढ़ता है। चावल में भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है, इस प्रकार इसका सेवन ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा देता है। जिसकी वजह से आपको बार-बार भूख लगती है। इसके अलावा व्हाइट राइस में फाइबर की बेहद कम मात्रा मौजूद होती है। इस प्रकार शरीर में कैलोरी की मात्रा बढ़ जाती है और बॉडी वेट बढ़ाना शुरू हो जाता है।”

brown-rice me hai fiber ki gunvatta
ब्राउन राइस में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, इसलिए यह डायबिटीज रोगियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

पेट की चर्बी बढ़ने से रोकनी है, तो चावल खाने के दौरान रखें इन 5 बातों का ध्यान (How to lose belly fat while eating rice)

1. सफेद की जगह चुनें ब्राउन राइस

यदि आपको चावल खाना पसंद है, तो एक्सपर्ट के अनुसार आपको व्हाइट राइस की जगह ब्राउन राइस चुनना चाहिए। सफेद चावल पॉलिश्ड होते हैं, और इस प्रक्रिया के दौरान इनमें से फाइबर रिमूव कर दिया जाता है। यदि आप ब्राउन राइस का सेवन करती हैं, तो इसमें फाइबर सहित कई अन्य पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं, जो इसे एक स्वस्थ विकल्प बनाते हैं। प्रेशर कुकर की जगह भगोने में ब्राउन राइस बनाकर खाएं।

यह भी पढ़ें : Morning rituals for weight loss : हर तरह के वेट लॉस प्लान को इफेक्टिव बना देती हैं सुबह की ये 6 आदतें

यह भी पढ़ें

फिटनेस गोल्स अचीव करने के लिए सिर्फ एक्सरसाइज ही काफी नहीं  है, याद रखें ये 5 बातें

2. कम चावल और अधिक दाल या करी

चावल इंजॉय करने का यह एक अन्य स्वस्थ तरीका है। चावल खाना चाहती हैं, तो कम चावल में प्रयाप्त मात्रा में करी और दाल ऐड करें। डाइट में पर्याप्त मात्रा में दाल ऐड करने से आपके शरीर में फाइबर और अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की पूर्ति हो जाती है। इसके साथ ही राइस खाते हुए सलाद जरूर लें। ये कांबिनेशन आपको लंबे समय तक संतुष्ट रखता है और आपको बार-बार भूख भी नहीं लगती। इस प्रकार आप मॉडरेशन में कभी कबार राइस ले सकती हैं।

khichdi ki recipe
पोषक तत्वों से भरपूर – यह विटामिन A, B, C और E और आयरन, कैल्शियम और पोटेशियम सहित कई खनिजों में समृद्ध है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

3. खिचड़ी तैयार करें

बराबर मात्रा में चावल और दाल लें इसके साथ ही कुछ महत्वपूर्ण सब्जियों को मिलाकर खिचड़ी तैयार करें। खिचड़ी एक कंपलीट प्रोटीन रिच मिल है, जिसमें 9 एसेंशियल अमीनो एसिड पाए जाते हैं। आप इसे अपनी पसंदीदा रायता, घी, सलाद और अचार के साथ इंजॉय कर सकती हैं। फाइबर से भरपूर खिचड़ी सुपाच्य होती है और इसे आसानी से पचाया जा सकता है। वहीं इसके सेवन से आपकी पाचन क्रिया स्वस्थ रहती है और आपको बार-बार भूख नहीं लगती।

4. छोटे बर्तन का इस्तेमाल करें

चाहे आप खुद को या किसी और को राइस सर्वे कर रही हो हमेशा इसे छोटी कटोरी में सर्व करें। जब आप थाली में चावल निकालती हैं, तो इसका पोर्शन बढ़ जाता है। जिसकी वजह से बॉडी में अधिक कैलोरी जुड़ जाती है। यदि आप बिना वजन बढ़ाए चावल इंजॉय करना चाहती हैं, तो हमेशा इस बात को ध्यान में रखें।

यह भी पढ़ें : Papaya for weight loss : पपीता है मेरी मम्मी का पसंदीदा वेट लॉस फ्रूट, यहां हैं इसके 8 कारण

[ad_2]

Source link

Trending Now

edit post
न्यूज़

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 30 जून 2025 को बरेली का दौरा करेंगी

2 weeks ago
edit post
न्यूज़

कांवड़ यात्रा और मोहर्रम की तैयारी

2 weeks ago
edit post
न्यूज़

बरेली में एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने पिता और सौतेले भाई को कार से कुचलकर मार डाला।

2 weeks ago
edit post
न्यूज़

BDA नया टाउनशिप बनेगा

2 weeks ago
No Result
View All Result
  • न्यूज़
  • एंटरटेनमेंट
  • स्पोर्ट्स
  • व्रत त्यौहार
  • ऑटोमोबाइल
  • हैल्थ
  • ब्लॉग
  • बरेली बिज़नेस
  • Contact

© 2025 Bareilly Online bareillyonline.

Go to mobile version