By: Inextlive | Updated Date: Fri, 06 Dec 2024 00:39:17 (IST)
बरेली (ब्यूरो)। नागरिक सुरक्षा कोर के स्थापना दिवस को लेकर चल रहे चार दिवसीय कार्यक्रमों की शृंखला की दूसरे गुरुवार को कलक्ट्रेट परिसर में शिविर लगाकर रक्तदान कराया गया। आइएमए की ओर से भेजी गई रक्तदान वैन ने वहां पर कैंप लगाया, जिसके बाद नागरिक सुरक्षा कोर से जुड़े 186 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इससे पहले बुधवार को संगठन की ओर से रामगंगा स्थित कुष्ठ आश्रम में रहने वाले लोगों को वस्त्र, फल व दैनिक उपयोग की वस्तुओं को वितरण किया गया था।
प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
कलक्ट्रेट स्थित नागरिक सुरक्षा कार्यालय परिसर में नागरिक सुरक्षा के 62वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर का उदघाटन नियंत्रक नागरिक सुरक्षा डीएम रविन्द्र कुमार ने किया। जिले में नागरिक सुरक्षा के तीनों प्रभाग अलखनाथ प्रभाग, बारादरी प्रभाग और सिविल लाइन प्रभाग के स्वयंसेवियों ने 186 यूनिट रक्तदान किया। नागरिक सुरक्षा कोर के पदाधिकारियों ने प्रथम बार रक्तदान कर रहे 18 वर्ष के नवयुवकों को बधाई देने के साथ ही प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सिविल डिफेंस के डिप्टी कंट्रोलर राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि नागरिक सुरक्षा के वार्डन के अतिरिक्त नागरिक सुरक्षा के वार्डनों की ओर से प्रेरित अन्य रक्तदाताओं भी पहुंचे। इस दौरान डिवीजनल वार्डन हरि ओम मिश्रा, रंजीत वशिष्ठ, दिनेश यादव, सहायक उप नियंत्रक पंकज कुदेशिया, डिप्टी डिवीजनल वार्डेन कलीम हैदर सैफी, अजय अग्रवाल, डा। उस्मान नियाज, गीता शर्मा आदि मौजूद रहे।